scriptPM Internship Scheme 2025: जल्द बंद होने वाला है इंटर्नशिप का मौका, तुरंत कर लें आवेदन, यहां जानें Details | PM Internship Scheme 2025: You can apply till March 12 | Patrika News
बिलासपुर

PM Internship Scheme 2025: जल्द बंद होने वाला है इंटर्नशिप का मौका, तुरंत कर लें आवेदन, यहां जानें Details

PM Internship Scheme 2025: युवाओं के कौशल विकास और रोजगार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना शुरू की गई है।

बिलासपुरMar 10, 2025 / 02:21 pm

Khyati Parihar

PM Internship Scheme 2025: जल्द बंद होने वाला है इंटर्नशिप का मौका, तुरंत कर लें आवेदन, यहां जानें Details
PM Internship Scheme 2025: युवाओं के कौशल विकास और रोजगार के अवसर बढ़ाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत बिलासपुर जिले के युवाओं के लिए 10 से 12 मार्च तक शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक पंजीयन और आवेदन शिविर लगाया जाएगा।
इच्छुक अभ्यर्थी इस शिविर में नि:शुल्क पंजीयन और आवेदन कर सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को 5,000 प्रतिमाह स्टाइपेंड और 6,000 की एकमुश्त वित्तीय सहायता (ग्रांट) मिलेगी। आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च है। इंटर्नशिप 1 वर्ष के लिए होगी, जिसे कॉर्पोरेट मंत्रालय द्वारा चयनित कंपनियों में पूरा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय के प्रो. उमाशंकर देवांगन, लेक्चरर शशिकला सिंह एवं लेक्चरर सोनिया वाधवा से संपर्क किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

PM Internship Scheme 2025: पीएम इंटर्नशिप स्कीम का फायदा लेने का आखिरी मौका, इस लिंक से फटाफट करें अप्लाई, यहां जानें सबकुछ

PM Internship Scheme 2025: ये युवा कर सकते हैं आवेदन

10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा या स्नातक त्तीर्ण हो।

नियमित उच्च शिक्षा में पंजीकृत न हों।

किसी नियमित नौकरी में कार्यरत न हों।
परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में न हो।

परिवार की वार्षिक आय ₹8 लाख से अधिक न हो।

अभ्यर्थी की आयु 21 से 24 वर्ष के बीच हो।

Hindi News / Bilaspur / PM Internship Scheme 2025: जल्द बंद होने वाला है इंटर्नशिप का मौका, तुरंत कर लें आवेदन, यहां जानें Details

ट्रेंडिंग वीडियो