scriptमहिला सुरक्षा अभियान: कहीं फब्तियां तो कहीं नजरों से छेड़खानी, न्यायधानी में घुटन के साथ जीने को मजबूर है छात्रा | Somewhere there are words and somewhere there is teasing with eyes | Patrika News
बिलासपुर

महिला सुरक्षा अभियान: कहीं फब्तियां तो कहीं नजरों से छेड़खानी, न्यायधानी में घुटन के साथ जीने को मजबूर है छात्रा

Women Safety Campaign: दीनदयाल कॉलोनी ऑटो स्टैंड पर पहुंचते ही सबसे पहले ऑटो चालकों की घूरती निगाहें उस पर पड़ीं। यहां खड़े असामाजिक तत्वों की गंदी नजरों के साथ फब्तियां कानों तक पहुंच रही थीं।

बिलासपुरFeb 04, 2025 / 01:08 pm

Love Sonkar

महिला सुरक्षा अभियान: कहीं फब्तियां तो कहीं नजरों से छेड़खानी, न्यायधानी में घुटन के साथ जीने को मजबूर है छात्रा
Women Safety Campaign: अपराधों के विरुद्ध महिला सुरक्षा अभियान: घर से निकलते ही युवाओं, अधेड़ों की घूरती निगाहें, चौक-चौराहों, टैक्सी-बस अड्डों पर अश्लील फब्तियां, वर्कप्लेस पर नीचा दिखाने के लिए हर पल व्यंग्य बाण… न्यायधानी बिलासपुर में हर छात्रा-युवती-महिला इसी माहौल में घुटन के साथ जीने को मजबूर है। सुबह 10 बजे अपने घर से तैयार होकर एक कार्यालय में पदस्थ अपराजिता ऑटो में वहां जाने के लिए निकली।
यह भी पढ़ें: CG News: देश में महिलाओं के खिलाफ अपराध, दिल्ली में सबसे ज्यादा 144.4 दर तो छत्तीसगढ़ में ऐसा है औसत प्रतिशत

मंगला, दीनदयाल कॉलोनी ऑटो स्टैंड पर पहुंचते ही सबसे पहले ऑटो चालकों की घूरती निगाहें उस पर पड़ीं। यहां खड़े असामाजिक तत्वों की गंदी नजरों के साथ फब्तियां कानों तक पहुंच रही थीं। एक ऑटो में बैठीं उसमें महिलाओं के साथ पुरुष भी बैठे। पूरे समय गंदी नजरों का सामना करना पड़ा। मंगला चौक में उतरने तक यही स्थिति बनी रही।
इसके आगे मंगला चौक पर रिंगरोड-2 होते हुए राजीव गांधी चौक जाने के लिए रुकने पर यहां पहले से ही युवाओं व अधेड़ उम्र के कुछ लोग नजर आए। इसमें से दो युवाओं ने मेरे कपड़ों को लेकर कमेंट किया। पलट कर देखने पर बुरी तरह ठहाका लगाकर हंसने लगे। एक ऑटो में कोई सवारी नहीं थी, ऑटो वाले ने कहा कि कुछ सवारी मिल जाए, तब चलते हैं। इस बीच अकेली बैठी रही, तो भी सुकून नहीं रहा। आसपास खड़े ऑटो वाले फब्तियां कसते रहे- आजा मेरी गाड़ी में बैठ जा…।

Hindi News / Bilaspur / महिला सुरक्षा अभियान: कहीं फब्तियां तो कहीं नजरों से छेड़खानी, न्यायधानी में घुटन के साथ जीने को मजबूर है छात्रा

ट्रेंडिंग वीडियो