scriptथप्पड़ विवाद: ‘मैंने सोचा आमिर खान टूट जाएंगे… लेकिन नहीं!’ राहुल भट्ट ने शेयर किया किस्सा | Aamir-khan-dangal-diet-focus-rahul-bhatt-rupees-1-lakh-prize-for-slapping | Patrika News
बॉलीवुड

थप्पड़ विवाद: ‘मैंने सोचा आमिर खान टूट जाएंगे… लेकिन नहीं!’ राहुल भट्ट ने शेयर किया किस्सा

Aamir Khan Movie: आमिर खान ने एक बार कहा था कि उन्हें देश में सुरक्षित महसूस नहीं हो रहा है। इसके बाद उनको थप्पड़ मारने वाले को 1 लाख रुपये का इनाम रख दिया था। तब आमिर का कैसा हाल था ये राहुल भट्ट ने शेयर किया है।

मुंबईApr 23, 2025 / 06:15 pm

Jaiprakash Gupta

Aamir-khan-dangal-diet-focus-rahul-bhatt-rupees-1-lakh-prize-for-slapping

आमिर खान और राहुल भट्ट

Aamir Khan Movie: बॉलीवुड स्टार आमिर खान के पर्सनल ट्रेनर और पूजा भट्ट के भाई राहुल भट्ट ने एक इंटरव्यू में आमिर खान को लेकर बात की है। उन्होंने बताया है कि जब वो लुधियाना में फिल्म ‘दंगल’ की शूटिंग कर रहे थे, तभी आमिर का एक बयान वायरल हो गया था-“मैं देश में असुरक्षित महसूस करता हूं…”
इसके बाद कुछ लोगों ने उन्हें थप्पड़ जड़ने पर 1 लाख रुपये का इनाम रख दिया था। इसके बाद आमिर खान का कैसा हाल था ये राहुल ने बताया है। 

यह भी पढ़ें

Pahalgam Terror Attack: 24 घंटे बाद शाहरुख और सलमान खान ने तोड़ी चुप्पी, आया ऐसा रिएक्शन

राहुल भट्ट ने बताया कि इस बयान से माहौल तनावपूर्ण हो गया। होटल के बाहर प्रदर्शनकारी जमा हो गए और कुछ स्थानीय लोगों ने तो ये तक कह दिया कि जो भी आमिर को थप्पड़ मारेगा, उसे 1 लाख रुपये का इनाम मिलेगा।
यह भी पढ़ें

Pooja Bhatt को सगे भाई ने बताया ‘सेक्स सिंबल’, सौतेली बहन आलिया भट्ट को कहा ‘पानी कम चाय’

राहुल को था आमिर के टूटने का डर 

Aamir Khan Movie
आमिर खान
राहुल ने बताया कि इतनी तनावपूर्ण स्थिति में भी आमिर ने न अपना डाइट प्लान तोड़ा, न धूम्रपान किया, न शराब पी और न ही मनोबल गिरने दिया। उन्होंने पूरी तरह डेडिकेटेड और प्रोफेशनल रवैया अपनाया। उन्होंने कहा-“मैंने सोचा था शायद वो आइसक्रीम खा लेंगे या डाइट छोड़ देंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।” 
यह भी पढ़ें

मनोज बाजपेयी का सफर: जब एक्टर बनने के लिए पिता से बोला झूठ, मिला प्यार भरा जवाब

“ये दो दिन की बात है, फिर सब ठीक हो जाएगा”

राहुल ने बताया कि आमिर ने उन्हें शांति से कहा-“ये सब एक-दो दिन में खत्म हो जाएगा। मैंने पहले भी ये देखा है।”
राहुल ने कहा उनका ये बयान आमिर की मानसिक मजबूती और अनुभव को दर्शाता है। उस समय BSF सुरक्षाकर्मी भी तैनात थे, लेकिन आमिर पूरी तरह नियमित वर्कआउट और सख्त डाइट रूटीन में बने रहे। वो सुबह-सुबह जिम पहुंच जाते थे। 

आमिर खान अनुशासन की एक मिसाल हैं

आमिर खान हमेशा अपने काम और भूमिका के प्रति 100% समर्पित रहते हैं। ‘दंगल’ के लिए उन्होंने असली पहलवान की तरह बॉडी बनाई और इस दौरान कोई भी बाहरी दबाव उन्हें नहीं रोक पाया। इसलिए उन्हें मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता है। 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / थप्पड़ विवाद: ‘मैंने सोचा आमिर खान टूट जाएंगे… लेकिन नहीं!’ राहुल भट्ट ने शेयर किया किस्सा

ट्रेंडिंग वीडियो