Ahaan Panday के पिता हैं किंग खान के जिगरी यार, बुरे वक्त में ऐसे निभाया दोस्ती का फर्ज
Ahaan Panday: फिल्म ‘सैयारा’ से डेब्यू करने वाले अहान पांडे का बॉलीवुड से रिश्ता सिर्फ उनकी डेब्यू फिल्म तक ही सीमित नहीं है, बल्कि असल फिल्मी दुनिया से भी कई सालों का पुराना और गहरा रिश्ता है। जिसमें…
Ahaan Panday: बॉलीवुड में फिल्म ‘सैयारा’ से डेब्यू करने वाले अहान पांडे इन दिनों बहुत सुर्खियों में है। इनके साथ ही अनीत पड्डा की केमिस्ट्री को फैंस ने बेहद पसंद किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अहान पांडे का बॉलीवुड से रिश्ता सिर्फ उनकी डेब्यू फिल्म तक ही सीमित नहीं है, बल्कि असल फिल्मी दुनिया से भी कई सालों का पुराना और गहरा रिश्ता है। फिल्म ‘सैयारा’ की बात कि जाए तो ये एक बेहत रोमांटिक और शानदार फिल्म है, जिसे फैंस द्वारा अच्छा रिसपॉस मिल रहा है।
अहान पांडे एक ऐसे परिवार से ताल्लुक रखते हैं। जिसका नाम सालों से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा है। वे एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कजिन हैं। साथ ही अहान की गिनती आर्यन खान के बेहद करीबी दोस्तों में होती है। अहान के पिता आलोक शरद पांडे(चिक्की पांडे) एक सफल बिजनेसमैन हैं और उनके कॉन्टैक्ट ना सिर्फ बॉलीवुड, राजनीतिक गलियारों में भी हैं। चिक्की पांडे ‘अक्षरा फाउंडेशन ऑफ आर्ट्स एंड लर्निंग’ नाम की एक जानी-मानी NGO के फाउंडिंग मेंबर भी हैं।
शाहरुख खान और चिक्की पांडे(आलोक शरद पांडे) की दोस्ती आज की नहीं ये उस समय से है जब शाहरुख ने अपने करियर की शुरुआत की थी। बता दें कि जब शाहरुख दिल्ली से मुंबई आए थे। तब उन्होंने शुरुआती दिनों में कुछ समय चिक्की पांडे के घर पर बिताया था। इसके बाद काफी समय बाद जब कानूनी विवाद में शाहरुख फसे से तब चिक्की ने ही जमानत करवाई थी अहान के चाचा चंकी पांडे ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि ‘जब शाहरुख मुंबई में आए तो मेरे छोटे भाई चिक्की उनके सबसे पहले दोस्तों में से थे। वो और गौरी हमेंशा हमारे घर आते थे। तब हम सब साथ बैठकर वीडियो कैसेट देखा करते थे”। इसके साथ ही साल 2008 से सलमान खान और शाहरुख खान की दूरी को खत्म कराने में भी चिक्की पांडे की भूमिका मेन थी। साल 2012 में बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में दोनों को एक मंच पर लाने की पहल चिक्की ने ही की थी, जिससे दोनों सुपरस्टार्स के रिश्ते फिर से सही हुए।
बता दें कि इंडस्ट्री में अहान को एक बेहतरीन लॉन्चिंग मिली है, जो सफल हुई है। दरअसल Ahaan Panday की काम की खूब तारीफें हो रही हैं और उन्हें अच्छे रिएक्शन भी मिल रहे हैं। साथ ही इंडस्ट्री के मेकर्स का मानना है कि अहान पांडे भविष्य में बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आ रहे हैं। जिस तरह से अहान पांडे ने अपने करियर की शुरुआत की है और जिस तरह का सपोर्ट सिस्टम उनके पास है, उससे ये कहना गलत नहीं होगा कि वो आने वाले समय में बॉलीवुड के एक चमकते सितारे बन सकते हैं।