18 साल बाद फिर साथ दिखेंगे अक्षय कुमार-सैफ अली खान, साउथ मूवी के हिंदी रीमेक में होगी खतरनाक भिड़ंत
Akshay Kumar And Saif Ali Khan: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान और अक्षय कुमार की जोड़ी फिर से पर्दे पर दिखाई देगी। इस बार दोनों एक ही मूवी में हीरो और विलेन के रोल में दिखेंगे।
Akshay Kumar And Saif Ali Khan Movie: बॉलीवुड में दो बड़े स्टार अक्षय कुमार और सैफ अली खान एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं। ये जोड़ी 2016 की मलयालम फिल्म ‘ओप्पम’ के हिंदी रीमेक में काम करेगी, जिसमें ओरिजिनल वर्जन में मोहनलाल लीड रोल में थे। इस बार कहानी को नए अंदाज में पेश किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मूवी में सैफ अली खान मुख्य भूमिका में होंगे, जबकि अक्षय कुमार विलेन के रूप में नजर आएंगे। फिल्म में दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर और थ्रिलर सस्पेंस का तड़का होगा। अक्षय का खलनायक अवतार उनके फैंस के लिए नया और रोमांचक अनुभव होगा।
अक्षय कुमार और सैफ अली खान इस फिल्म को प्रियदर्शन डायरेक्ट कर रहे हैं, जो ‘हेरा फेरी’, ‘हलचल’ और ‘भागम भाग’ जैसी हिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। सूत्रों के अनुसार, अक्षय और सैफ दोनों ने स्क्रिप्ट सुनने के तुरंत बाद ही फिल्म के लिए हां कर दी थी। फिल्म की शूटिंग अगस्त 2025 से शुरू होगी और इसे 2026 में रिलीज किया जाएगा।
अक्षय-सैफ की जोड़ी पहले ‘मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी’, ‘ये दिल्लगी’, ‘आंखें’ और ‘टशन’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी है। अब 18 साल बाद इन दोनों को फिर एकसाथ पर्दे पर देखना दर्शकों के लिए रोमांचक अनुभव होगा।
सैफ अली खान हाल ही में नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ में नजर आए, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म में उनके साथ जयदीप अहलावत और निकिता दत्ता भी थीं। फिल्म के अंत ने इसके सीक्वल की संभावना बढ़ा दी है।
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म
दूसरी ओर, अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ये फिल्म ब्रिटिश राज के खिलाफ एक कोर्टरूम ड्रामा है जिसमें वो एक वकील की भूमिका में हैं। साथ ही उनकी अगली फिल्म ‘हाउसफुल 5’ भी चर्चा में है जो 6 जून 2025 को रिलीज होगी।