script‘Pushpa 2’ Day 11 Collection: अल्लू अर्जुन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, ‘जवान’ और ‘RRR’ को छोड़ा पीछे | Allu Arjun film pushpa 2 created history on box office leaving behind Jawaan and RRR | Patrika News
बॉलीवुड

‘Pushpa 2’ Day 11 Collection: अल्लू अर्जुन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, ‘जवान’ और ‘RRR’ को छोड़ा पीछे

ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फिल्म के 11वें दिन की वर्ल्डवाइड कलेक्शन रिपोर्ट शेयर की। ‘पुष्पा 2’ भारतीय सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म बन गई है। जानिए पूरी कमाई…

मुंबईDec 16, 2024 / 11:41 am

Vikash Singh

‘Puspa 2’ Box office collection: साउथ सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए नया रिकॉर्ड कायम किया है। अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म की रफ्तार 11 दिनों बाद भी थमने का नाम नहीं ले रही है। यह फिल्म न केवल शाहरुख खान की ‘जवान’ बल्कि प्रभास और जूनियर एनटीआर की ‘आरआरआर’ को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ चुकी है।

11वें दिन भी 100 करोड़ का शानदार प्रदर्शन (Pushpa 2 Breaks Box Office Records)

ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फिल्म के 11वें दिन की वर्ल्डवाइड कलेक्शन रिपोर्ट शेयर की। उन्होंने बताया कि सुकुमार द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारतीय सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने रिलीज के 11वें दिन भी 100 करोड़ रुपए से ज्यादा का कारोबार किया।

Dangal’ और ‘Bahubali 2’ के बाद तीसरी सबसे बड़ी फिल्म

‘पुष्पा 2’ ने हिंदी सिनेमा के इतिहास में एक नया मुकाम हासिल किया है। यह फिल्म दुनियाभर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी हिंदी फिल्म बन गई है। आमिर खान की ‘दंगल’ और प्रभास की ‘बाहुबली 2’ के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाली यह तीसरी फिल्म है।
allu arjun

‘पठान’ और ‘जवान’ को पीछे छोड़ बनी नंबर वन

‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी फिल्मों को भी पछाड़ दिया है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, 2023 में रिलीज हुई शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ ने दुनियाभर में कुल 1148.32 करोड़ रुपए की कमाई की थी। ‘पुष्पा 2’ ने महज 10 दिनों में इस आंकड़े को पार कर लिया और 11वें दिन तक यह फिल्म शाहरुख की दोनों फिल्मों से काफी आगे निकल चुकी है।
यह भी पढ़ें

Ustad Zakir Husain: मशहूर तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन, संगीत जगत में छाई शोक की लहर

‘RRR’ और ‘जवान’ से मीलों आगे

‘पुष्पा 2’ ने न केवल बॉलीवुड बल्कि साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘आरआरआर’ को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। अल्लू अर्जुन की इस फिल्म का क्रेज भारतीय दर्शकों के साथ-साथ इंटरनेशनल मार्केट में भी साफ नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें

Ustad Zakir Hussain: ‘उस्ताद’ ने इटैलियन कथक नृत्यांगना से की थी शादी, विरासत में मिला संगीत, पिता थे फेमस…

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी का जादू (Allu Arjun and Rashmika Mandana)

इस फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी ने दर्शकों को दीवाना बना दिया है। फहद फासिल के दमदार अभिनय और सुकुमार के शानदार निर्देशन ने ‘पुष्पा 2’ को भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लिस्ट में शामिल कर दिया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘Pushpa 2’ Day 11 Collection: अल्लू अर्जुन की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, ‘जवान’ और ‘RRR’ को छोड़ा पीछे

ट्रेंडिंग वीडियो