अल्लू अर्जुन का बयान: “श्री तेज की हालत पर गहरी चिंता है”
रविवार, 15 दिसंबर की रात अल्लू अर्जुन ने पहली बार इस घटना पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा:“मुझे श्री तेज की हालत को लेकर गहरी चिंता है। इस दुखद घटना के बाद से वह गंभीर स्थिति में हैं। कानूनी प्रक्रिया के चलते मुझे फिलहाल उनसे और उनके परिवार से मिलने की सलाह नहीं दी गई है। हालांकि, मेरी प्रार्थनाएं और दुआएं उनके साथ हैं। मैं उनके इलाज और पारिवारिक जरूरतों की जिम्मेदारी उठाने के लिए तैयार हूं। मेरी दिल से यही कामना है कि वह जल्द ठीक हो जाएं।” उन्होंने आगे यह भी कहा कि वह उचित समय पर बच्चे और उसके परिवार से मिलने के लिए तत्पर हैं।
आरोपों पर रेवती के पति का बयान
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद पीड़िता रेवती के पति एम. भास्कर ने मीडिया के सामने आकर अभिनेता का समर्थन किया। उन्होंने कहा,“हमारा परिवार अल्लू अर्जुन के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं करना चाहता। मेरा बेटा उनकी फिल्म देखना चाहता था, इसलिए हम थिएटर गए। इस हादसे में अल्लू अर्जुन की कोई गलती नहीं है।” उन्होंने केस वापस लेने की बात भी कही, जिससे अभिनेता को राहत मिली है।