scriptबॉलीवुड की इस एक्ट्रेस से हुई थी अमीषा पटेल की कैटफाइट, बोली- मैं कभी इतनी नीचे नहीं गिरी… | ameesha-patel-breaks-silence-on-catfight-with-bipasha-basu | Patrika News
बॉलीवुड

बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस से हुई थी अमीषा पटेल की कैटफाइट, बोली- मैं कभी इतनी नीचे नहीं गिरी…

Ameesha Patel Catfight: बॉलीवुड की कैटफाइट्स काफी चर्चा में रहती हैं। अमीषा पटेल से भी एक बड़ी एक्ट्रेस की कैटफाइट थी। इस पर अब अमीषा पटेल ने चुप्पी तोड़ी है।

मुंबईMay 03, 2025 / 02:17 pm

Jaiprakash Gupta

ameesha-patel-breaks-silence-on-catfight-with-bipasha-basu

अमीषा पटेल

Ameesha Patel Catfight: बॉलीवुड की दुनिया में एक्ट्रेसेस के बीच होने वाली तकरारें जिन्हें Catfights कहा जाता है, हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। कभी करीना बनाम प्रियंका, तो कभी दीपिका बनाम कैटरीना।

इसी कड़ी में एक समय अमीषा पटेल और बिपाशा बसु की कथित कैटफाइट ने भी खूब खबरें बटोरी थीं। दोनों ने तब एक-दूसरे पर तंज भी कसे थे। अब सालों बाद अमीषा पटेल एक इंटरव्यू में इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है।
यह भी पढ़ें

Video: पहाड़ों में एक्सरसाइज करते दिखे कपिल शर्मा, फैंस ने लिए मजे, लिखा- चाय की टपरी से…

हाल ही में फिल्मी मंत्रा को दिए इंटरव्यू में जब अमीषा से बिपाशा बसु और करीना कपूर के साथ हुई कैटफाइट्स पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा-“मैंने कभी किसी से लड़ाई नहीं की, न ही कभी किसी को नीचा दिखाया।”

“कभी किसी को नीचा नहीं दिखाया”-अमीषा पटेल

उन्होंने ये भी बताया कि करण जौहर के शो में उन्हें अर्जुन रामपाल के साथ जाना था, लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ने के कारण वे शो में नहीं पहुंच सकीं।
यह भी पढ़ें

Raid 2 Box Office Collection Day 2: ‘रेड-2’ ने दूसरे दिन वसूल किया 80% बजट, जानें कितना हुआ कलेक्शन

बिपाशा बसु के बॉडी शेमिंग कमेंट पर क्या बोलीं?

Ameesha Patel Catfight
अमीषा पटेल और बिपाशा
बात उस समय की है जब बिपाशा ने अमीषा पर बॉडी शेमिंग करते हुए कहा था कि वो ‘जिस्म’ जैसी फिल्म करने के लायक नहीं हैं। इस पर अमीषा ने अब जवाब दिया-“मैंने कभी जवाब नहीं दिया। मुझे लगता है जो लोग इनसिक्योर होते हैं, वही ऐसे बयान देते हैं। लेकिन इस तरह की बातें पब्लिक प्लेटफॉर्म पर नहीं करनी चाहिए।”
यह भी पढ़ें

अर्जुन कपूर से ब्रेकअप के बाद 2025 में Malaika Arora को मिलेगा सच्चा प्यार! ऐसे मिला हिंट

करण जौहर के शो में क्यों नहीं गईं अमीषा पटेल?

अमीषा पटेल करण जौहर के शो कॉफी विद करण में जाने वाली थीं, लेकिन बीमारी के चलते नहीं जा पाईं। करण जौहर ने जब दोबारा अमीषा से पूछा कि क्या वो शो में आ सकती हैं तो उन्होंने शालीनता से कहा, “नो कमेंट्स”। इस पर करण ने कहा, “आप तो टिपिकल वेल-ब्रेड साउथ बॉम्बे मैनर्स वाली हैं,” जिस पर अमीषा ने जवाब दिया, “हां, मैं ऐसी ही हूं।”

प्रोफेशनल लाइफ में क्या कर रही हैं अमीषा?

अमीषा पटेल आखिरी बार फिल्म ‘गदर-2’ में नजर आई थीं। हालांकि उन्होंने अभी तक अपने किसी नए प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है। फैंस को उनकी अगली फिल्म का इंतजार है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस से हुई थी अमीषा पटेल की कैटफाइट, बोली- मैं कभी इतनी नीचे नहीं गिरी…

ट्रेंडिंग वीडियो