अनुराग कश्यप ने पोस्ट कर मांगी माफी (Anurag Kashyap Apology On Instagram)
अनुराग कश्यप अक्सर अपने विवादित बयानों से एक नया विवाद खड़ा कर देते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ था। बॉलीवुड के फिल्ममेकर और एक्टर अनुराग कश्यप ने एक यूजर पर गुस्सा किया था। उन्होंने पोस्ट में ब्राह्मणों को लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। अपने उसी बयान पर अब अनुराग कश्यप ने माफी मांग ली है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा,”मैं गुस्से में किसी को एक जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला। वो समाज, जिसके तमाम लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और बहुत योगदान करते हैं। आज वो सब मुझसे आहत हैं। मेरा परिवार मुझसे आहत है। बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज्जत करता हूं मेरे उस गुस्से में, मेरे बोलने के तरीके से आहत हैं। मैंने खुद ही ऐसी बात करके, अपनी ही बात को मुद्दे से भटका दिया”
अनुराग कश्यप ने दिया था ब्राह्मणों पर बयान (Anurag Kashyap apology Brahmin community)
अनुराग कश्यप ने आगे कहा, “मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं, इस समाज से जिनको मैं ये नहीं कहना चाह रहा था, लेकिन आवेश में किसी की घटिया टिप्पणी का जवाब देते हुए लिख दिया। मैं माफी मांगता हूं अपने उन तमाम सहयोगी दोस्तों से, अपने परिवार से और उस समाज से, अपने बोलने के तरीके के लिए, अभद्र भाषा के लिए। अब आगे से ऐसा न हो, मैं उस पर काम करूंगा। अपने गुस्से पर काम करूंगा। मुद्दे की बात अगर करनी हो तो सही शब्दों का इस्तेमाल करूंगा। आशा है आप मुझे माफ कर देंगे।”क्या है मामला (Filmmaker Anurag Kashyap faces backlash over comments)
बता दें, अनुराग कश्यप जल्द अपनी फिल्म ‘फुले’ लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में जाति को लेकर कुछ सीन हैं उन्हीं की वजह से विवाद हुआ और अपनी फिल्म को डिफेंड करते हुए अनुराग ने ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ विवादित कमेंट किया था। इसके बाद देश में उनके खिलाफ जमकर हंगामा हुआ और उनके पुतले तक जलाए गए।