scriptDarsheel Safary Birthday: 10 की उम्र में दी सुपरहिट फिल्म, 18 साल में इतना बदला लुक पहचानना हुआ मुश्किल | Darsheel Safary start carrier aamir khan film taare zameen par after 18 years ago not recognise | Patrika News
बॉलीवुड

Darsheel Safary Birthday: 10 की उम्र में दी सुपरहिट फिल्म, 18 साल में इतना बदला लुक पहचानना हुआ मुश्किल

Darsheel Safary Birthday Today: छोटी उम्र में एंट्री करने वाला बच्चा अब बेहद बड़ा हो गया है उसे फैंस भी देखकर अब हैरान होते हैं।

मुंबईMar 09, 2025 / 08:41 am

Priyanka Dagar

Darsheel Safary Birthday

Darsheel Safary Birthday

Darsheel Safary Birthday Today: बॉलीवुड में कभी जल्दी तो कभी करियर बनाने में समय लग ही जाता है। आज हम एक ऐसे ही सुपरस्टार की बात कर रहे हैं जिन्होंने महज 10 साल की उम्र में फैंस के दिलों में जगह बना ली थी। उन्होंने एक ऐसे बच्चे का किरदार निभाया था जिसे एक बीमारी दिखाई गई थी, जो उसके परिवार को भी मालूम नहीं थी। इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान ने लीड रोल प्ले किया था और हम फिल्म ‘तारे जमीन पर’ के ईशान की बात कर रहे हैं। आज ईशान यानी दर्शील सफारी अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं और अब ‘तारे जमीन पर’ को आए 18 साल हो गए हैं ईशान अब वो छोटे ईशान जैसा नजर नहीं आता वह काफी बदल गया है।

दर्शील सफारी आज मना रहे अपना 28वां जन्मदिन (Darsheel Safary Birthday)

दर्शील सफारी का जन्म 9 मार्च 1997 को मुंबई में हुआ था। दर्शील ने 10 साल की उम्र में ही अपने करियर की शुरुआत कर दी थी। दर्शील की फिल्म ‘तारें जमीन पर’ जो साल 2007 में आई थी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। उस समय हर कोई दर्शील की मासूमियत को पसंद करने लगा था, लेकिन अगर हम अभी की बात करें तो दर्शील काफी बदल गया है। क्यूट और प्यारा दिखने वाला दर्शील बेहद हैंडसम और स्मार्ट हो गया है। फैंस उन्हें जल्दी पहचान नहीं पाते हैं। अब वह अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने तारे जमीन पर फिल्म के बाद बम बम बोले, मिडनाइट्स चिल्ड्रन, कच्छ एक्सप्रेस और हकस बकस जैसी फिल्मों में काम किया है। लेकिन एक्टर इन सालों बॉलीवुड में नजर नहीं आए. उन्होंने झलक दिखला जा के 5वें सीजन में पार्टिसिपेट किया था। वहीं वे आधा इश्क नाम के सीरियल से ओटीटी पर भी अपना डेब्यू कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें

हिना खान ने कैंसर से लड़ने की दिखाई हिम्मत! फैंस को भावुक करते हुए बोलीं- भले ही हम…

Darsheel Safary

18 साल बाद बेहद बदल गए हैं दर्शील (Darsheel Safary Birthday Wishes)

दर्शील अब एक बार फिर बॉलीवुड में अपने कमबैक के लिए तैयार हैं। बता दें, आमिर खान ने 2023 में सितारे जमीन पर फिल्म की घोषणा कर दी है। आमिर ने फिल्म को लेकर ज्यादा डिटेल्स तो शेयर नहीं की हैं  लेकिन कुछ लोग तो पहले ही फिल्म को तारे जमीन पर का सीक्वल बता रहे है। वहीं आमिर ने क्लियर कर दिया है कि फिल्म की कहानी एकदम फ्रेश होगी। दर्शील के फिल्म में होने की पुष्टि भी की जा चुकी है। अब एक बार फिर फैंस दर्शील पर बड़े पर्दे पर देखेंगे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Darsheel Safary Birthday: 10 की उम्र में दी सुपरहिट फिल्म, 18 साल में इतना बदला लुक पहचानना हुआ मुश्किल

ट्रेंडिंग वीडियो