Deva Box Office Collection Day 2: शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘देवा’ 31 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई। ये एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे देखने के लिए फैन्स थिएटर में जा रहे हैं। फिल्म ने पहले दिन ठीक-ठाक कमाई की।
इसके दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े आ गए हैं। इसने दूसरे दिन अच्छा प्रदर्शन किया है। यहां जाने इसका कलेक्शन।
देवा ने ओपनिंग डे पर 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इस मूवी में कॉप बने शाहिद के खूंखार लुक को लोग पसंद कर रहे हैं। इसमें शाहिद राउडी अवतार में नजर आ रहे हैं। शाहिद कपूर के साथ फिल्म में एक्ट्रेस पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में हैं, जो एक इनवेस्टिगेटिव रिपोर्टर का रोल प्ले कर रही हैं।
देवा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2
देवा ने दूसरे दिन 6.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसका कुल कलेक्शन अब 11.75 करोड़ रुपये हो गया है। शाहिद कपूर और पूजा की इस फिल्म का बजट 80 करोड़ रुपये है। ‘देवा’ की रिलीज का आज तीसरा दिन है और आज रविवार भी है। तो आज इसकी कमाई में उछाल देखने को मिल सकता है।
ये फिल्म साउथ के डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज ने डायरेक्ट की है और रॉय कपूर फिल्म्स ने इसे प्रोड्यूस किया है। अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स भी ‘देवा’ को जबरदस्त टक्कर देने के लिए इन दिनों थिएटर में भी जमी हुई है।
मूवी में शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। इनके अलावा पावेल गुलाटी भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं। अब देखते हैं कि आने वाले दिनों में ये कितनी कमाई करती है।