scriptPM मोदी ने ‘मन की बात’ में किया था इस फिल्म का जिक्र, इस दिन होगी पार्लियामेंट में स्क्रीनिंग | Ramayana the legend of prince rama movie parliament screening date out | Patrika News
बॉलीवुड

PM मोदी ने ‘मन की बात’ में किया था इस फिल्म का जिक्र, इस दिन होगी पार्लियामेंट में स्क्रीनिंग

Ramayana The Legend Of Prince Rama movie: कई सालों के बाद ये फिल्म भारत में रिलीज हुई। थिएटर में इसे बहुत पसंद किया गया। पीम मोदी ने भी इसकी सरहाना की। अब इसे पार्लियामेंट में दिखाया जाएगा।

मुंबईFeb 02, 2025 / 03:01 pm

Jaiprakash Gupta

Ramayana the legend of prince rama movie parliament screening date out
Ramayana The Legend Of Prince Rama movie: कई सालों के बाद ये फिल्म भारत में रिलीज हुई। थिएटर में इसे बहुत पसंद किया गया। पीम मोदी ने भी इसकी सरहाना की। अब इसे पार्लियामेंट में दिखाया जाएगा। 

संसद में दिखाई जाएगी ये मूवी

बात हो रही है गीक पिक्चर्स की फिल्म ‘रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस राम’ की। इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग 15 फरवरी को संसद में होगी। ‘रामायण: द लेजेंड ऑफ प्रिंस राम’, भारत के सबसे मशहूर महाकाव्यों में से एक की दिल छू लेने वाली कहानी दिखाती है। 
यह भी पढ़ें

Gems Movie: ताजमहल में शूट हुई है ये रशियन मूवी, ‘वूल्वरिन’ की एक्ट्रेस निभाएंगी लीड रोल, जानें कब होगी रिलीज

Ramayana The Legend Of Prince Rama movie
Ramayana The Legend Of Prince Rama
इस फिल्म को संसद में दिखाया जाएगा। ये खास स्क्रीनिंग फिल्म के सांस्कृतिक और कलात्मक महत्व को दिखाने के साथ-साथ भारत और जापान के गहरे रिश्तों का जश्न भी मनाती है। ये पहल तब आई जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ‘मन की बात’ में इस फिल्म का जिक्र किया। 
ये स्क्रीनिंग 15 फरवरी को भारतीय संसद में होने वाली है, जिसमें दोनों सदनों के सदस्य और सांस्कृतिक क्षेत्र से जुड़े खास मेहमान शामिल होंगे। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की मौजूदगी में होने वाली इस स्क्रीनिंग का मकसद हर उम्र के लोगों को रामायण की सीख से जोड़ना और भारतीय संस्कृति एवं आस्था से जुड़े इसके मूल्यों को आगे बढ़ाना है।
यह भी पढ़ें

कैंसर से लड़ रही Hina Khan बॉयफ्रेंड के साथ हंसती-खिलखिलाती दिखीं, तस्वीरें देख खिल जाएगा फैंस का चेहरा

हमारी समृद्ध विरासत और रामायण की अमर कहानी का जश्न

गीक पिक्चर्स के को-फाउंडर अर्जुन अग्रवाल ने आभार जताते हुए कहा- भारतीय संसद की इस पहल से हम बेहद सम्मानित महसूस कर रहे हैं। ये हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारे काम को इतने बड़े स्तर पर सराहा जा रहा है। ये सिर्फ एक फिल्म की स्क्रीनिंग नहीं, बल्कि हमारी समृद्ध विरासत और रामायण की अमर कहानी का जश्न है, जो आज भी हमें प्रेरणा देती है और सही राह दिखाती है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / PM मोदी ने ‘मन की बात’ में किया था इस फिल्म का जिक्र, इस दिन होगी पार्लियामेंट में स्क्रीनिंग

ट्रेंडिंग वीडियो