scriptकैंसर से लड़ रही Hina Khan बॉयफ्रेंड के साथ हंसती-खिलखिलाती दिखीं, तस्वीरें देख खिल जाएगा फैंस का चेहरा | Hina Khan News Actress enjoying with boyfriend rocky jaiswal share insta story | Patrika News
बॉलीवुड

कैंसर से लड़ रही Hina Khan बॉयफ्रेंड के साथ हंसती-खिलखिलाती दिखीं, तस्वीरें देख खिल जाएगा फैंस का चेहरा

Hina Khan News: हिना खान स्टेज-3 कैंसर से जूझ रही हैं। लंबे अरसे बाद उनके चेहरे पर मुस्कान दिखी। हाल ही में वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ क्वालिटी टाइम बिताती दिखीं। इसकी तस्वीरें देख फैंस खुश हो जाएंगे।

मुंबईFeb 02, 2025 / 01:16 pm

Jaiprakash Gupta

Hina Khan News Actress enjoying with boyfriend rocky jaiswal share insta story
Hina Khan Latest News: एक्ट्रेस हिना खान स्टेज-3 कैंसर से जूझ रही हैं। लंबे अरसे बाद उनके चेहरे पर मुस्कान दिखी। हाल ही में वो अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ क्वालिटी टाइम बिताती दिखीं।
इसकी तस्वीरें देख फैंस खुश हो जाएंगे। उनके चेहरे भी खिल जाएंगे, एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड के लिए खास स्टोरी भी शेयर की है।

यह भी पढ़ें

कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan ने फैंस को दी खुशखबरी, सुनकर झूम उठेंगे फैंस

इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीरें

हिना खान ये सारी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन्हें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘जिंदगी के गुलाबी पहलू की खोज, बेबी का डे आउट’। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस पिंक कलर की ड्रेस में बहुत सुंदर लग रही हैं। काले चश्मे पहने एक्ट्रेस ने अपना पसंदीदा खाना एंजॉय किया।
यह भी पढ़ें

कैंसर की जंग में कैसे दिया बॉयफ्रेंड ने Hina Khan का साथ?

हिना खान और रॉकी जायसवाल

Hina Khan News
Hina Khan
उनके साथ में बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल और कुछ दोस्त भी हैं। इन तस्वीरों में हिना खान को मुस्कुराते और इंजॉय करते देख लोग भी खुश हैं। उनके फैंस कमेंट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं। एक ने लिखा- मेरी परी खुद को ठीक कर रही है। यानी एक्ट्रेस अब ठीक होने की राह पर हैं।
Hina Khan New Post
Hina Khan New Post
कुछ दिनों पहले हिना खान ने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल की फोटोज शेयर करते हुए बताया था कि कैंसर के इलाज के दौरान किस तरह रॉकी उनका ख्याल रखते थे। आज हिना खान ने उनके लिए एक स्टोरी भी शेयर की है। 
यह भी पढ़ें

Gems Movie: ताजमहल में शूट हुई है ये रशियन मूवी, ‘वूल्वरिन’ की एक्ट्रेस निभाएंगी लीड रोल, जानें कब होगी रिलीज

इसमें उन्होंने लिखा-‘सबसे अच्छा इंसान, आपका बर्थडे मंथ शुरू हो गया है।’ इसमें उन्होंने रॉकी को टैग भी किया है। ये स्टोरी भी इंस्टा पर छाई है।

Hina Khan News
Hina Khan New Post
वर्क फ्रंट की बात करें तो हिना खान की लेटेस्ट वेब सीरीज ‘गृह लक्ष्मी’ रिलीज हो चुकी है। लोग इसे पसंद कर रहे हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / कैंसर से लड़ रही Hina Khan बॉयफ्रेंड के साथ हंसती-खिलखिलाती दिखीं, तस्वीरें देख खिल जाएगा फैंस का चेहरा

ट्रेंडिंग वीडियो