scriptनताशा से तलाक के 9 महीने बाद हार्दिक का इस सिंगर से रिश्ता हुआ पक्का? फोटो से मिला हिंट | Hardik Pandya relationship with british singer jasmin walia fans confirm marriage after natasa divorce | Patrika News
बॉलीवुड

नताशा से तलाक के 9 महीने बाद हार्दिक का इस सिंगर से रिश्ता हुआ पक्का? फोटो से मिला हिंट

Natasa Hardik Pandya Divorce: हार्दिक पांड्या ने नताशा तलाक के बाद मूवऑन कर लिया है। वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ खुश हैं और इस फोटो को देखकर लग रहा है कि दोनों जल्द शादी भी कर सकते हैं।

मुंबईMar 05, 2025 / 02:43 pm

Priyanka Dagar

Natasa Hardik Pandya Divorce

Natasa Hardik Pandya Divorce

Hardik Pandya Girlfriend: क्रिकेटर हार्दिक पांड्या एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वह अपनी एक्स पत्नी नताशा और उनसे लिए तलाक को लेकर नहीं, बल्कि अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। मंगलवार को हुए मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ है जिससे माना जा रहा है कि हार्दिक अब नताशा को भूलकर जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं। हार्दिक की गर्लफ्रेंड की फोटो वायरल हो रही है। जिसे देख फैंस का कहना है कि हार्दिक और उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड जल्द शादी कर सकते हैं।

नताशा को भूल हार्दिक बढ़ें जिंदगी में आगे (Hardik Pandya Girlfriend Jasmin Walia)

हार्दिक पांड्या इन दिनों चैंपियन टॉफी में अपना दमखम दिखा रहे हैं। ऐसे में मंगलवार को हुए ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के मैच में हार्दिक ने जब शानदार छक्के मारे तो हर कोई खुशी से झूम उठा, लेकिन उस दौरान स्टेडियम में कोई और भी था जो हार्दिक की परफॉर्मेंस देख काफी खुश हो रहा था, जी हां, हम बात कर रहे हैं हार्दिक पांड्या की रूमर्ड गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन की। जैस्मिन भसीन एक ब्रिटिश सिंगर हैं और लंबा अरसा हो गया है दोनों को हमेशा साथ में ही देखा जाता रहा है। मैच के दौरान भी जब हार्दिक ने रन बनाए तो जैस्मिन उठकर तालियां और चिल्लाती हुई नजर आई। चैंपियन ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच के बाद उनकी फोटो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है। उनका हार्दिक को चेयर करना फैंस को काफी पसंद आ रहा है। हर कोई अब फोटो देख दोनों के रिश्ते को पक्का और शादी की बातें कर रहा है। वहीं, कई लोगों का कहना है कि हार्दिक नताशा के साथ ज्यादा अच्छे लगते थे।
यह भी पढ़ें

तमन्ना भाटिया- विजय वर्मा का वैलेंटाइन डे से पहले हो गया था ब्रेकअप! 25 दिन बाद सामने आया ये बड़ा सबूत

हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया की फोटो वायरल (hardik pandya jasmin walia)

जैस्मिन भसीन और हार्दिक पांड्या को लेकर फैंस भी अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “क्या वाकई नताशा की जगह अब हार्दिक की जिंदगी में जैस्मिन ने ली ली है?” दूसरे ने लिखा, “हमारा भाई हार्दिक जिस किसी के भी साथ रहे बस खुश रहे।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “इन दोनों का रिश्ता भी जल्द खत्म हो जाएगा।” एक और यूजर ने लिखा, हार्दिक जब रन बना रहे थे उसी दिन यानी 4 जनवरी को नताशा भी अपना जन्मदिन मना रही थीं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / नताशा से तलाक के 9 महीने बाद हार्दिक का इस सिंगर से रिश्ता हुआ पक्का? फोटो से मिला हिंट

ट्रेंडिंग वीडियो