‘सेक्रेड गेम्स’ की एक्ट्रेस Kubbra Sait ने बताया- क्यों और किस दर्द से गुजरते हुए कराया था अबॉर्शन
Kubbra Sait movies: फेमस एक्ट्रेस कुब्रा सैत ने एक इंटरव्यू में अपने अबॉर्शन के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि किस दर्द से गुजरते हुए उन्होंने ये कदम उठाया। साथ ही बताया कि एक 800 करोड़ी मूवी के लिए उन्होंने ऑडिशन दिया था, लेकिन सेलेक्ट नहीं हो पाईं।
Kubbra Sait movies: ‘सेक्रेड गेम्स’ से मशहूर हुईं कुब्रा सैत सिर्फ एक शानदार अभिनेत्री ही नहीं, बल्कि मॉडल और लेखिका भी हैं। उन्होंने साल 2022 में अपनी किताब ‘ओपन बुक: नॉट अ क्वाइट मेमोइर’ लॉन्च की थी, जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी के कई अनसुने पहलुओं को साझा किया था।
हाल ही में कुब्रा ने एक इंटरव्यू में 2013 में हुए अपने अबॉर्शन को लेकर बात की। उन्होंने कहा-“जब मैंने गर्भपात करवाया, तो मैं खुद को बिल्कुल भी मजबूत महसूस नहीं कर रही थी। मैं इस स्थिति का सामना करने के लिए तैयार नहीं थी। मुझे ऐसा लग रहा था कि मैं इसके लायक नहीं हूं, लेकिन बाद में एहसास हुआ कि मैंने अपने लिए सही फैसला लिया था।”
कुब्रा ने इस बारे में अपनी एक फीमेल फ्रेंड को हफ्तों बाद बताया था। उस वक्त वो अपनी दोस्त से शिकायत कर रही थीं कि वो उनकी परवाह नहीं कर रही। तभी उन्होंने अपनी दोस्त से कहा-“तुम्हें पता है कि गर्भपात किसने करवाया? मैंने।” तब जाकर उन्हें एहसास हुआ कि उन्होंने ये किसी से साझा नहीं किया था।
उन्होंने आगे कहा, “मुझे डर लग रहा था। मैंने किसी को इस बारे में नहीं बताया था। मैं सोच रही थी कि अगर मैं मर गई तो? और ये फैसला मैंने अकेले लिया था। ये कोई छोटा फैसला नहीं था। मुझे नहीं पता था कि ये मेरी जिंदगी पर क्या असर डालेगा।”
कुब्रा की ईमानदारी और बेबाकी को सोशल मीडिया पर काफी सराहा जा रहा है। उनके इस खुलासे से कई महिलाओं को हिम्मत और प्रेरणा मिल रही है। इसी इंटरव्यू में उन्होंने एक और बात कही है। उन्होंने कहा कि में एक बड़ी बजट मूवी से निकाल दिया गया।
800 करोड़ी फिल्म रामायण से हुईं बाहर
कुब्रा ने मजाक करते हुए कहा-”मैंने रामायण के लिए ऑडिशन दिया था। मेरी नाक की वजह से मैं सूर्पणखा के रोल के लिए परफेक्ट थी, लेकिन मुझे कास्ट ही नहीं किया गया। अब मैं ये जानने के लिए एक्साइटेड हूं कि वो ये रोल किसे देंगे।”