scriptप्रिंस नरूला संग तलाक की खबरों पर Yuvika Chaudhary ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- दोनों का नया सफर… | Yuvika Chaudhary big revealed Divorce With husband Prince Narula said now our new journey | Patrika News
TV न्यूज

प्रिंस नरूला संग तलाक की खबरों पर Yuvika Chaudhary ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- दोनों का नया सफर…

Yuvika Chaudhary React Divorce Prince Narula: युविका चौधरी ने पति प्रिंस नरूला संग तलाक की खबरों की सारी सच्चाई बता दी है। जिसे सुनकर फैंस को भी यकीन नहीं हो रहा है।

मुंबईMar 06, 2025 / 01:39 pm

Priyanka Dagar

Yuvika Chaudhary React Divorce Prince Narula

युविका चौधरी ने पति प्रिंस नरूला संग तलाक पर दिया बयान

Yuvika Chaudhary React Divorce With Prince Narula: टीवी की मशहूर जोड़ी युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) और प्रिंस नरूला (Prince Narula) को लेकर काफी समय से खबर है कि दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है और कपल जल्द तलाक लेने वाले हैं। अब इसी पर युविका चौधरी ने अपना रिएक्शन दिया है। युविका ने तलाक की खबरों पर बड़ा खुलासा करते हुए बता दिया है कि आखिर पति और पत्नी के बीच क्या सच में सब खराब हो गया है या ये केवल अफवाह है। साथ ही उन्होंने माता-पिता बनने के बाद आए बदलावों पर भी खुलकर बात की है। उन्होंने जो बताया है उसे सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है। सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है।

युविका चौधरी ने प्रिंस नरूला संग तलाक पर दिया बयान (Yuvika Chaudhary React Divorce With Prince Narula)

युविका चौधरी और प्रिंस नरूला के तलाक की खबरें काफी समय से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं, दोनों ने अक्सर अपने इंस्टाग्राम से भी रिश्ते में अनबन के कई हिंट दिए थे। अब काफी लंबे अरसे बाद युविका ने चुप्पी तोड़ दी है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, युविका चौधरी से जब सवाल पूछा गया कि प्रिंस के साथ उनकी शादी में कुछ दिक्कतें थीं? तो इन खबरों को युविका ने पूरी तरह से खारिज कर अफवाह बताया है। उन्होंने कहा, “हम दोनों के लिए यह एक नया सफर है, मैंने तब अफवाहों पर रिएक्शन नहीं दिया था। प्रिंस काफी इमोशनल हैं और इन रूमर्स से वो काफी इफेक्ट भी हुए थे।”
यह भी पढ़ें

89 के धर्मेंद्र को सताई ये बड़ी चिंता! पोस्ट में लिखा सारा दर्द, बोले- कब मिलेगा छुटकारा…

युविका ने बताई मां के घर रहने की असली वजह (Yuvika Chaudhary Prince Narula Divorce)

युविका ने आगे कहा, “कई बार मुझे लगता है कि इन चीजों पर सफाई देने की कोई खास जरूरत नहीं है। एक वक्त पर जब मैंने कहा था कि प्रिंस बिजी हैं तो मेरा मतलब था कि वो अपने काम में व्यस्त हैं। इसके बाद लोग कहने लगे कि मैं अपनी मां के घर रह रही हूं, ऐसा इसलिए क्योंकि मेरे घर पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। मैंने लोगों को बातें समझानी जरूरी नहीं समझा। वहीं, हमारे रिश्ते में समय के साथ काफी बदलाव आए हैं। दोस्त बनने से डेटिंग और फिर शादी और अब पेरेंट्स बनने तक, हर फेज अलग होता है। हमने अच्छे और बुरे दोनों दिन देखें हैं, जैसे-जैसे हम आगे बढ़ रहे हैं, हमें एहसास हो रहा है कि इस सफर ने हमें और करीब ला दिया है।”

Hindi News / Entertainment / TV News / प्रिंस नरूला संग तलाक की खबरों पर Yuvika Chaudhary ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- दोनों का नया सफर…

ट्रेंडिंग वीडियो