खुशी मुखर्जी ने ट्रोलर्स को दिया जवाब
खुशी मुखर्जी ने वीडियो में बताया कि वो किसी को कुछ साबित करने के लिए ये सब नहीं कर रहीं है। बल्कि उनका मकसद बस ये दिखाना है कि बोल्ड कपड़े पहनने का मतलब ये नहीं है कि कोई इंसान अपनी भारतीय संस्कृति और संस्कारों को भूल गया है। इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि ‘ये इसलिए है कि मैं बोल्ड कपड़े पहनती हूं, इसका मतलब ये नहीं है कि मैंने अपनी सांस्कृतिक को भुला दिया है। मैं एक गर्वित बंगाली ब्राह्मण हूं और मुझे हनुमान चालीसा का भी पाठ करने आता है। मुझे पता है कि इसके बाद भी कुछ लोग मुझे ट्रोल करेंगे, लेकिन ये वीडियो मेरे उन सभी समर्थकों के लिए है, जो मुझ पर भरोसा करते हैं।’ वीडियों शेयर कर कहा – हॉलीवुड स्टार्स से इंस्पायर है
खुशी मुखर्जी के इस वीडियों शेयर करने के बाद भी ट्रोलर्स ने उन्हें नहीं बख्शा है। कई यूजर्स ने भक्ति और बोल्डनेस को लेकर रिएक्ट किया है। लेकिन खुशी मुखर्जी ने ट्रोल्स के आगे झुकने के बजाय अपनी बातों को खुलकर रखा हैं। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि वो हॉलीवुड स्टार्स जेनिफर लोपेज, पेरिस हिल्टन और इरीना शायक से इंस्पायर हैं और फैशन के जरिए खुद को एक्सप्रेस करना उन्हें पसंद है। इसके साथ ही उन्होंने कहा- अपने पहनावे को लेकर किसी को शर्मिंदा नहीं होना चाहिए, खासकर तब, जब आप खुद से और अपनी जड़ों से जुड़े हुए हों।