scriptकैंसर के कारण हिना खान को हुआ बड़ा नुकसान, पोस्ट में लिखा- वो मेरी मेहनत से कमाए हुए पैसे थे… | Hina khan big lose money wasted during breast cancer said this was my hard earned money | Patrika News
TV न्यूज

कैंसर के कारण हिना खान को हुआ बड़ा नुकसान, पोस्ट में लिखा- वो मेरी मेहनत से कमाए हुए पैसे थे…

Hina Khan Instagram Post: हिना खान ने हाल ही में रॉकी जायसवाल ने शादी की है। अब एक्ट्रेस ने अपने दिल टूटने और जिंदगी के सबक के बारे में पोस्ट किया है जो वायरल हो गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि मेरे पैसे सारे बर्बाद हो गए।

मुंबईJul 03, 2025 / 07:42 pm

Priyanka Dagar

Hina khan big lose

हिना खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया शेयर

Hina Khan Instagram Post: हिना खान ब्रेस्ट कैंसर के बाद से सुर्खियों में छाई रहती हैं। कैंसर के ईलाज के बाद उन्होंने लॉग टाइम बॉयफ्रेंड रहे रॉकी जायसवाल से पिछले महीने ही शादी की है। हिना ने शादी की खबर सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी थी। वहीं कैंसर जैसी बड़ी बीमारी के लिए भी उन्होंने इंस्टाग्राम का सहारा लेकर अपने फैंस को ये बात बताई थी। अब एक बार फिर हिना खान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने अपने पैसों के नुकसान को लेकर बात लिखी है। हिना ने बताया कि जो कमाया वो सब चला गया। आइये जानते हैं हिना खान के साथ आखिरकार क्या हुआ है…

हिना खान ने बताया क्यों हुआ पछतावा (Hina Khan Instagram)

हिना खान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर पछतावा दिखाया। हिना खान ने लिखा, ‘काश थोड़ा भी ख्याल आया होता तो अपनी फैमिली में ही बांट देती, लेकिन मैं और मेरी फैमिली, हम परेशानी में इस कदर घिरे हुए थे कि कुछ और याद ही नहीं था। वो मेरी मेहनत से कमाए हुए पैसे थे और मुझे कुछ भी बर्बाद करना पसंद नहीं है, लेकिन कोई नहीं मैंने सबक सीख लिया है। आप कुछ हारते हैं, कुछ जितते हैं। अल्लाह अच्छी सेहत दे, ये बाकी सभी चीजों से ज्यादा जरूरी है।”
यह भी पढ़ें

शेफाली की प्रेयर मीट का इमोशनल वीडियो, फूट-फूटकर रोए पिता तो पराग की दिखी ऐसी हालत

Hina Khan Instagram

हिना खान के कैंसर के बाद गिरे सारे बाल (Hina Khan Breast Cancer)

हिना खान ने आगे बताया कि उनका पैसा कहां खर्चा हुआ है जिसका उन्हें पछतावा है। हिना ने एक वीडियो शेयर किया। इसमें जमीन पर हिना खान के ढेर सारे हेयर प्रोडक्ट्स गिरे हुए दिखे। हिना उन्हें दिखाते हुए कहती हैं अब ये बेहद हार्ट ब्रेकिंग है। इन्हें देखिए, मेरे सारे हेयर प्रोडक्ट्स एक्सपायर हो गए हैं। मेरी हमेशा से एक आदत रही है मैं अपनी चीजों का बैकअप रेडी रखती थीं। मैं अपने प्रोडक्ट्स का स्टॉक रखती थी। एक प्रोडक्ट के 3-3, 4-4 एक्स्ट्रा। ताकि जब भी मुझे जरूरत हो… मैं उनका इस्तेमाल कर सकूं। 
Hina Khan Instagram

हिना खान के सभी प्रोडक्ट हुए एक्सपायर

हालांकि, हिना ने आगे बताया कि कैंसर के कारण मेरे सारे बाल झड़ गए और मैं इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं कर पाई। अब जब मेरे बाल वापस उग रहे हैं तो सब कुछ एक्सपायर हो चुका है। मुझे बहुत बुरा लग रहा है, लेकिन मैंने इसे एक बहुत बड़ा सबक सीखा है जो मुझे हमेशा याद रहने वाला है।”

Hindi News / Entertainment / TV News / कैंसर के कारण हिना खान को हुआ बड़ा नुकसान, पोस्ट में लिखा- वो मेरी मेहनत से कमाए हुए पैसे थे…

ट्रेंडिंग वीडियो