scriptRaid 2 Box Office Collection Day 2: ‘रेड-2’ ने दूसरे दिन वसूल किया 80% बजट, जानें कितना हुआ कलेक्शन | Raid-2-box-office-collection-day-2-ajay-devgn-riteish-deshmukh-movie | Patrika News
बॉलीवुड

Raid 2 Box Office Collection Day 2: ‘रेड-2’ ने दूसरे दिन वसूल किया 80% बजट, जानें कितना हुआ कलेक्शन

Raid 2 Box Office Collection Day 2: अजय देवगन की फिल्म रेड-2 ने पहले दिन अच्छी ओपनिंग ली। दूसरे दिन इसकी कितनी कमाई हुई, इसकी डिटेल भी आ गई है। 

मुंबईMay 03, 2025 / 08:59 am

Jaiprakash Gupta

Raid-2-box-office-collection-day-2-ajay-devgn-riteish-deshmukh-movie

Raid 2

Raid 2 Box Office Collection Day 2: 1 मई को रिलीज हुई अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘रेड 2’ ने रिलीज के पहले दिन ही जोरदार ओपनिंग ली। इसने बॉक्स ऑफिस पर फर्स्ट डे 19.71 करोड़ रुपये की कमाई की। 
इसने अजय देवगन की पिछली हिट फिल्मों तान्हाजी, दृश्यम और शैतान  के ओपनिंग डे कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया। इसने दूसरे दिन कितनी कमाई की चलिए जानते हैं। 

यह भी पढ़ें

‘मुझसे शादी करोगी 2’ में दिखेगी नई जोड़ी, सलमान खान और अक्षय कुमार की छुट्टी, आई लेटेस्ट अपडेट

रेड 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, रेड 2 ने रिलीज के दूसरे दिन करीब 11.75 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह फिल्म का कुल कलेक्शन 31 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर में 25.75 करोड़ रुपये की कमाई की। 
दिनकलेक्शन
डे 119.25 करोड़ रुपये
डे 211.75 करोड़ रुपये
कुल31 करोड़ रुपये

सिर्फ 2 दिन में वसूल हुआ 80% बजट

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रेड 2 का बजट करीब 40 करोड़ रुपये है। सिर्फ दो दिनों में फिल्म ने 80% बजट रिकवर कर लिया है, जो इसे इस साल की दूसरी संभावित ब्लॉकबस्टर बना सकता है, छावा के बाद।

विलेन बन रितेश देशमुख छाए 

Raid 2 Box Office Collection Day 2 Ajay Devgn Film
रेड-2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है। इसमें अजय देवगन फिर से ईमानदार इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक के रोल में नजर आए हैं। उनकी एक्टिंग और आंखों से निकली ईमानदारी की दर्शक और समीक्षक दोनों तारीफ कर रहे हैं। रितेश देशमुख ने फिल्म में जबरदस्त कॉम्प्लिमेंट दिया है। उनकी परफॉर्मेंस को लोग जबरदस्त बता रहे हैं। सौरभ शुक्ला और अमित स्याल जैसे कलाकारों ने भी फिल्म में अच्छा काम किया है। 

सेंसर बोर्ड ने करवाए ये बदलाव 

रेड 2 को सेंसर बोर्ड से कुछ बदलावों के साथ हरी झंडी मिली थी। एक रिपोर्ट की अनुसार, फिल्म की शुरुआत में आने वाला एक 8 सेकेंड का डायलॉग जिसमें पैसा, हथियार, ताकत जैसे शब्द थे, उसे हटाने को कहा गया था। साथ ही “रेलवे मंत्री” शब्द को बदलकर बड़ा मंत्री करवाया गया। फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 31 मिनट है। 

‘रेट्रो’ और ‘हिट: द थर्ड केस’ से मिल रही टक्कर

रेड 2 के साथ ही दो बड़ी साउथ फिल्में-‘रेट्रो’ और ‘हिट: द थर्ड केस’ भी रिलीज हुई हैं। फिर भी रेड 2 की पकड़ बॉक्स ऑफिस पर बनी रही और दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Raid 2 Box Office Collection Day 2: ‘रेड-2’ ने दूसरे दिन वसूल किया 80% बजट, जानें कितना हुआ कलेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो