scriptविवादित बयान के बाद मुश्किलों में Sonu Nigam, फिल्म इंडस्ट्री लगाएगी बैन | Patrika News
बॉलीवुड

विवादित बयान के बाद मुश्किलों में Sonu Nigam, फिल्म इंडस्ट्री लगाएगी बैन

Sonu Nigam Controversy: बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम की मुश्किलें अब बढ़ती नजर आ रही हैं। हाल ही में दिए गए एक विवादित बयान के चलते कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री उन पर बैन लगा सकती है।

मुंबईMay 05, 2025 / 02:13 pm

Saurabh Mall

Sonu Nigam

Sonu Nigam

Sonu Nigam Ban: बॉलीवुड के जाने-माने गायक सोनू निगम एक बार फिर विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कुछ दर्शकों से बहस कर ली। जिसके बाद उनके खिलाफ आक्रोश देखा जा रहा है।
रिपोर्ट्स की मानें तो फेमस सिंगर के खिलाफ बेंगलुरु के अवलाहल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कर ली गई है।

दर्शकों को ऐसा क्या बोल दिए सोनू निगम

जानकारी के मुताबिक सोनू निगम 25 अप्रैल को बेंगलुरु के एक कॉलेज में हुए लाइव कॉन्सर्ट के दौरान लोगों को नसीहत देते दिखे। कुछ लोग उन्हें बार-बार कन्नड़ भाषा में गाना गाने के लिए कह रहे थे। ऐसे में मंच से सिंगर ने कहा, ‘यही वजह है जो पहलगाम जैसी घटनाएं होती हैं।’
अब सिंगर के इस टिप्पणी के बाद कुछ लोगों में नाराजगी है। सोशल मीडिया पर इस बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, और अब खबरें हैं कि कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री उन्हें बैन करने पर विचार कर रही है।

सोनू निगम का क्या है कहना?

Sonu Nigam Bangalore Concert
Sonu Nigam Bangalore Concert
इस पूरे विवाद को लेकर चर्चित सिंगर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि उन्हें कुछ लड़कों द्वारा मंच से धमकाया गया था और उन्होंने भावनाओं में बहकर वो प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने आगे ये भी कहा कि पूरी कन्नड़ समुदाय को दोष देना ठीक नहीं है।

कन्नड़ इंडस्ट्री ने जताई नाराज़गी

रिपोर्ट्स के अनुसार, कर्नाटक फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स इस मुद्दे को गंभीरता से ले रही है। सोमवार को बेंगलुरु में एक अहम बैठक बुलाई गई है, जिसमें म्यूजिक डायरेक्टर्स एसोसिएशन, डायरेक्टर्स एसोसिएशन और प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में सोनू निगम को प्रतिबन्ध करने को लेकर चर्चा की जाएगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / विवादित बयान के बाद मुश्किलों में Sonu Nigam, फिल्म इंडस्ट्री लगाएगी बैन

ट्रेंडिंग वीडियो