scriptIndia Got Latent Controversy: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल | Patrika News
OTT

India Got Latent Controversy: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल

India Got Latent Controversy: अश्लील टिप्पणी मामले में यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा।

मुंबईMay 05, 2025 / 05:49 pm

Saurabh Mall

Ranveer Allahabadia Case Update

Ranveer Allahabadia Case Update

India Got Latent Controversy: चर्चित यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया जो पिछले कुछ महीनों से आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते विवादों में घिरे हुए हैं, उनके खिलाफ असम, महाराष्ट्र में एफआईआर दर्ज हैं। अब इस मामले में इलाहाबादिया की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट, मंगलवार यानी की कल सुनवाई करेगा।
बता दें रणवीर इलाहाबादिया ने गिरफ्तारी से राहत, केस रद्द करने के साथ ही असम, महाराष्ट्र में दर्ज एफआईआर को एक साथ जोड़े जाने की मांग की है।

महाराष्ट्र महिला आयोग में दर्ज हुई थी शिकायत

समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता को लेकर अभद्र सवाल कर दिया था, जिसकी खूब आलोचना हुई थी। सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के तमाम सितारे भी इस टिप्पणी की निंदा करते नजर आए थे।
तब इस मामले में न सिर्फ इलाहाबादिया बल्कि समय रैना, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा और शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के आयोजकों के खिलाफ मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई थी।

रणवीर इलाहाबादिया ने पॉडकास्ट किया शुरू

Ranveer Allahabadia-Buddhist Monk Palga Rinpoche
समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में विवादित टिप्पणी कर आलोचनाओं में घिरे यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया ने सुप्रीम कोर्ट से मिली अनुमति के बाद पॉडकास्ट भी शुरू कर दिया था।
विवाद के बाद वापसी करने वाले रणवीर का पहला पॉडकास्ट बौद्ध भिक्षु पाल्गा रिनपोछे के साथ था, जिसमें वह जीवन की चुनौतीपूर्ण वास्तविकताओं के बारे में बात करते नजर आए थे।

Hindi News / Entertainment / OTT News / India Got Latent Controversy: यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई कल

ट्रेंडिंग वीडियो