scriptजब इंडियन आइडल विनर रहे पवनदीप राजन का इस गायिका से जुड़ा था नाम, अफेयर पर कही थी ये बात  | Pawandeep-rajan-relationship-rumours-with-arunita-kanjilal-indian-idol-winner-statement | Patrika News
TV न्यूज

जब इंडियन आइडल विनर रहे पवनदीप राजन का इस गायिका से जुड़ा था नाम, अफेयर पर कही थी ये बात 

Pawandeep Rajan and Arunita Kanjilal: इंडियन आइडल 12 विनर पवनदीप राजन का नाम एक गायिका से जुड़ा था। इस पर सिंगर ने क्या कहा था चलिए आपको बताते हैं।

मुंबईMay 05, 2025 / 06:02 pm

Jaiprakash Gupta

Pawandeep-rajan-relationship-rumours-with-arunita-kanjilal-indian-idol-winner-statement

पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल

Pawandeep Rajan and Arunita Kanjilal: इंडियन आइडल 12 विनर पवनदीप राजन का नाम भी एक गायिका से जुड़ चुका है। इस शो से मशहूर हुए गायक पवनदीप राजन का नाम शो की कंटेस्टेंट अरुणिता कांजीलाल के साथ लंबे समय से जोड़ा जा रहा था। 
दोनों की सिंगिंग के साथ-साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री भी दर्शकों को खूब पसंद आई थी। यही वजह है कि फैंस उन्हें रियल लाइफ कपल भी मानने लगे। हालांकि इन अफवाहों पर अब खुद पवनदीप राजन ने चुप्पी तोड़ी थी। यहां जानिए उन्होंने क्या कहा था।
यह भी पढ़ें

फिल्म इंडस्ट्री पर भड़के नवाजुद्दीन और प्रकाश राज, बोले- कॉपी करने वाले और चुप रहने वाले…

पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल 

Pawandeep Rajan and Arunita Kanjilal
पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल 
जब दोनों का नाम जुड़ने लगा तो इस पर पवनदीप ने भी रिएक्श दिया था। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था-“अरुणिता अभी बहुत छोटी है और उसे जिंदगी में बहुत कुछ सीखना है। फिलहाल मैं सिर्फ अपने संगीत और करियर पर ध्यान देना चाहता हूं।”
यह भी पढ़ें

‘सितारे ज़मीन पर’ का पहला पोस्टर आउट, 3 साल बाद Aamir Khan की वापसी, दिखे 10 नए स्टार

नहीं गिफ्ट की थी कार

उन्होंने ये भी साफ किया कि दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त हैं और उनके बीच किसी तरह का रोमांटिक रिश्ता नहीं है। पवनदीप ने उन खबरों को भी अफवाह बताया, जिनमें दावा किया गया था कि उन्होंने अरुणिता को कार गिफ्ट की है। पवनदीप और अरुणिता रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर 2 में बतौर कैप्टन भी शामिल हुए थे। शो में दोनों मिलकर देश के युवा गायकों को ट्रेन करने का काम किया था। 

पवनदीप की हालत गंभीर (Indian Idol 12 Winner Pawandeep Rajan Accident)

वहीं बात करें आज की तो उनके फैंस के लिए आज बुरी खबर आई। पवनदीप राजन का एक्सीडेंट हो गया। ये एक्सीडेंट यूपी के अमरोहा में हुआ। उनकी कार हाईवे किनारे खड़े कैंटर में पीछे से घुस गई। इस हादसे में उनके ड्राइवर राहुल सिंह और उनके दोस्त अजय मेहरा भी घायल हुए हैं। पवनदीप की हालत गंभीर है। उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया है। 

Hindi News / Entertainment / TV News / जब इंडियन आइडल विनर रहे पवनदीप राजन का इस गायिका से जुड़ा था नाम, अफेयर पर कही थी ये बात 

ट्रेंडिंग वीडियो