scriptगरीब बस ड्राइवर की कमाई लूट ले गया अभिनेता, लाखों ऐंठकर भी नहीं पसीजा दिल, फिर… | Patrika News
बॉलीवुड

गरीब बस ड्राइवर की कमाई लूट ले गया अभिनेता, लाखों ऐंठकर भी नहीं पसीजा दिल, फिर…

Actor Crime News: एक एक्टर पर ठगी का आरोप लगा है। उसे पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। जानिए पूरा मामला?

मुंबईJul 02, 2025 / 06:22 pm

Saurabh Mall

Actor Crime News

दिलीप कुमार साहू गिरफ्तार

Bhojpuri News: मनोरंजन जगत से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बताया जा रहा है एक एक्टर ने गरीब बस ड्राइवर से लाखों की ठगी कर डाली। बस ड्राइवर अपने पैसे लेने के लिए एक्टर को फोन मिलाता रहा लेकिन एक्टर ने पहले बात को टाला और उसके बाद अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया। उसके बाद जो एक्टर के साथ जो हुआ…

कौन था एक्टर?

अभिनेता का नाम दिलीप कुमार साहू बताया जा रहा है जो कि एक भोजपुरी एक्टर और यूट्यूबर है। आरोप के मुताबिक उसने मुंबई के एक बस ड्राइवर को क्रैडिट कार्ड से कैश देने के नाम पर ठगी की।
जानकारी के मुताबिक बस ड्राइवर ने सड़क पर लगे एक विज्ञापन को देखा। जिस पर लिखा था- क्रेडिट कार्ड का पैसा कैश कराएं। उस पर एक मोबाइल नंबर भी लिखा था। ऐसे में उसने कॉल लगाया और कैश कराने के सिलसिले में बात की।

कैसे हुई धोखाधड़ी

बस वाले ने जब फोन लगाया तो उसे कैश कराने के बदले सिर्फ 2.5% की कटौती की बात कही गई। ऐसे में उसने पहली बार 20 हजार निकालने को कहा। हुआ भी यही उसे 500 रुपए कटौती के मुताबिक फीस काटकर उसके अकाउंट में 19500 डाल दिया गया। लेकिन जब ड्राइवर ने कुछ दिन बाद 3.5 लाख रुपये निकालने को कहा तो उसके क्रेडिट कार्ड से पैसे तो कट गए लेकिन उसके अकाउंट में पैसे नहीं डाला गया।
बस ड्राइवर के मुताबिक फोन से बात करने वाला और कोई नहीं बल्कि अभिनेता दिलीप कुमार साहू ही था। उसने कहा, “मैंने कई बार उन्हें फोन मिलाया लेकिन वह टालते रहे कुछ न कुछ बहाने बनाकर। फिर बाद में मैंने पुलिस में कंप्लेंट की।

पुलिस के गिरफ्त में एक्टर

मामला सामने आने के बाद पुलिस ने एक्टर की छानबीन की। जांच में पता चला की उसने मुंबई के कांदिवली, गोरेगांव समेत शहर के अन्य इलाकों में भी ठगी की वारदातों को अंजाम दिया है। हालांकि अब वह पुलिस के गिरफ्त में है। दहिसर साइबर पुलिस ने उसे उत्तर प्रदेश के कौशांबी से गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / गरीब बस ड्राइवर की कमाई लूट ले गया अभिनेता, लाखों ऐंठकर भी नहीं पसीजा दिल, फिर…

ट्रेंडिंग वीडियो