scriptशेफाली की प्रेयर मीट का इमोशनल वीडियो, फूट-फूटकर रोए पिता तो पराग की दिखी ऐसी हालत | Shefali Jariwala Prayer Meet Father cried bitterly husband parag tyagi broken emotional video | Patrika News
बॉलीवुड

शेफाली की प्रेयर मीट का इमोशनल वीडियो, फूट-फूटकर रोए पिता तो पराग की दिखी ऐसी हालत

Shefali Jariwala Prayer Meet video: बेटी के जाने के बाद एक पिता की हालत कैसी हो जाती है वो शेफाली के पिता को देखकर पता चल रहा है। एक्ट्रेस की प्रेयर मीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है…

मुंबईJul 02, 2025 / 09:59 pm

Priyanka Dagar

Shefali Jariwala Prayer Meet

शेफाली जरीवाला की प्रेयर मीट का वीडियो वायरल

Shefali Jariwala Father Video: शेफाली जरीवाला की मौत 27 जून को मुंबई में हुई थी। कहा जा रहा है कि वह अपने व्रत वाले दिन बासी खाना खाने के बाद बेहोश हो गई थी, जिसके बाद उन्हें पति पराग त्यागी आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए, लेकिन एक्ट्रेस को बचाया नहीं जा सका। 42 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। अब शेफाली की प्रेयर मीट का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उनके पिता और पति दोनों की हालत उनके जाने के बाद कैसी हो गई है वह साफ देखा जा सकता है। शेफाली के पिता फूट-फूटकर रो रहे हैं वहीं, पराग अपने ससुर के सर पर हाथ रखकर उन्हें चुप करवा रहे हैं। 

शेफाली जरीवाला के प्रेयर मीट का वीडियो (Shefali Jariwala Father Breaks Down At Prayer Meet)

शेफाली जरीवाला की प्रेयर मीट का जो वीडियो वायरल हो रहा है वह बेहद भावुक कर देने वाला है। इसमें शेफाली के पिता सतीश जरीवाला बेटी के जाने से बेहद दुखी हैं। उनके पति का भी यही हाल हैं। जिस मीडिया पोर्टल ने शेफाली की प्रेयर मीट का वीडियो शेयर किया है उसमें लिखा गया है कि कुछ स्टार्स ऐसे शाइन करते हैं कि वो कभी फीके नहीं पड़ते, उनके जाने के बाद भी उनकी लाइट हमेशा रहती है।
यह भी पढ़ें

Shefali Jariwala की अचानक हुई मौत के बाद पराग त्यागी पर पुलिस को हुआ था शक! करीबी दोस्त का बड़ा खुलासा

शेफाली के पिता को दामाद पराग ने संभाला (Shefali Jariwala Prayer Meet)

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोगों के रिएक्शन भी आ रहे हैं। उनका कहना है कि पराग के घर को रोशन करने वाली उनकी पत्नी चली गई। एक पिता का ध्यान रखने वाली उनकी बेटी का निधन हो गया। इससे पहले पराग का भी एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह शेफाली की अस्थियों को अपने सीने के पास रखकर ला रहे थे और उनकी आंखों से आंसू नहीं रुक रहे थे। उस वीडियो ने भी लोगों को काफी इमोशनल कर दिया था और अब एक पिता की भी कुछ ऐसी ही हालत नजर आ रही है। ये भी भावुक करने वाला वीडियो है।
Shefali Jariwala Father Breaks Down At Prayer Meet

शेफाली करती थी बच्चों से प्यार (Shefali Jariwala Death)

बता दें, शेफाली ने साल 2014 में पराग से दूसरी शादी की थी। दोनों का बेबी नहीं था, लेकिन कपल बच्चों से बेहद प्यार करते थे। वहीं, शेफाली हर साल माता की चौकी रखती थी और छोटी कन्याओं को अपने बच्चे कहती थी। शेफाली जितनी मॉर्डन थी उतनी ही वह भगवान में भरोसा रखती थी और जिस दिन उनका व्रत था जिस दिन उन्होंने घर में सत्यनारायण की पूजा रखी थी उसी दिन वह भगवान को प्यारी हो गईं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / शेफाली की प्रेयर मीट का इमोशनल वीडियो, फूट-फूटकर रोए पिता तो पराग की दिखी ऐसी हालत

ट्रेंडिंग वीडियो