पूरी क्लास के सामने उतरवा दी छात्रा की लेगींग
सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए स्वजनों को शांत कराया। पुलिस ने जांच के लिए स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को कब्जे में ले लिया है। छह वर्षीय यह बच्ची लखावटी ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव की निवासी है और कक्षा एक की छात्रा है। परिजनों ने बताया कि शनिवार को बच्ची यूनिफॉर्म की जगह लेगिंग पहनकर स्कूल गई थी, जिसके कारण शिक्षिका ने उसके साथ यह अपमानजनक व्यवहार किया। इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं, और इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
थाना प्रभारी मुनेन्द्र शर्मा ने बताई ये बात
आरोप है कि एक शिक्षिका ने छात्रा की पूरी क्लास के सामने उसकी लेगिंग उतरवा दी और काफी देर तक उसके क्लास में खड़ा रखा। बाद में छात्रा को लेगिंग पहने को दी गई। स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर पहुंची छात्रा ने अपने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद छात्रा के पिता ने स्वजन के साथ स्कूल पहुंचे और वहां उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया।औरंगाबाद कार्यवाहक थाना प्रभारी मुनेन्द्र शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। स्वजन की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।