scriptबिना यूनिफॉर्म स्‍कूल गई छात्रा तो टीचर ने पूरी क्लास के सामने करवाया ये काम, परिजनों का फूटा गुस्सा | school teacher made girl to stand in class without pant in convent school of lakhavati | Patrika News
बुलंदशहर

बिना यूनिफॉर्म स्‍कूल गई छात्रा तो टीचर ने पूरी क्लास के सामने करवाया ये काम, परिजनों का फूटा गुस्सा

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक मामला सामने आया है। क्लास टीचर ने मासूम को पहले फटकार लगाई फिर छात्र छात्राओं से भरी क्लास में उसकी लेगिंग उतरवा दी।

बुलंदशहरFeb 23, 2025 / 12:29 am

Krishna Rai

school girl
Bulandshahar News: उत्तर प्रदेश से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां औरंगाबाद के लखावटी गांव स्थित एक निजी स्कूल की छात्रा बिना यूनिफॉर्म के पहुंची थी। ये देखने के बाद शिक्षिका काफी भड़क गई और पूरे क्लास के सामने उसने लड़की की लेगिंग उतरवा दी। इस अमानवीय व्यवहार से आहत होकर छात्रा के परिजन स्कूल पहुंचे और विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया।

पूरी क्लास के सामने उतरवा दी छात्रा की लेगींग

सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए स्वजनों को शांत कराया। पुलिस ने जांच के लिए स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर को कब्जे में ले लिया है। छह वर्षीय यह बच्ची लखावटी ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव की निवासी है और कक्षा एक की छात्रा है। परिजनों ने बताया कि शनिवार को बच्ची यूनिफॉर्म की जगह लेगिंग पहनकर स्कूल गई थी, जिसके कारण शिक्षिका ने उसके साथ यह अपमानजनक व्यवहार किया। इस घटना के बाद स्कूल प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं, और इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें

ट्यूशन पढ़ने से इंकार करने पर छात्रा को पीटा, कान का पर्दा फटा, प्रधानाचार्य समेत तीन पर मुकदमा दर्ज

थाना प्रभारी मुनेन्द्र शर्मा ने बताई ये बात

आरोप है कि एक शिक्षिका ने छात्रा की पूरी क्लास के सामने उसकी लेगिंग उतरवा दी और काफी देर तक उसके क्लास में खड़ा रखा। बाद में छात्रा को लेगिंग पहने को दी गई। स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर पहुंची छात्रा ने अपने परिजनों को इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद छात्रा के पिता ने स्वजन के साथ स्कूल पहुंचे और वहां उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया।औरंगाबाद कार्यवाहक थाना प्रभारी मुनेन्द्र शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। स्वजन की तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

Hindi News / Bulandshahr / बिना यूनिफॉर्म स्‍कूल गई छात्रा तो टीचर ने पूरी क्लास के सामने करवाया ये काम, परिजनों का फूटा गुस्सा

ट्रेंडिंग वीडियो