scriptVideo: प्रिंसिपल मैडम ने क्लास रूम को बनाया ‘अय्याशी’ का अड्डा; म्यूजिक चलाकर तेल मालिश, बच्चों के सामने ही… | Principal madam did oil massage in front of children by playing music in class room see viral video of Bulandshahr | Patrika News
बुलंदशहर

Video: प्रिंसिपल मैडम ने क्लास रूम को बनाया ‘अय्याशी’ का अड्डा; म्यूजिक चलाकर तेल मालिश, बच्चों के सामने ही…

Viral Video: प्रिंसिपल मैडम ने क्लास रूम में बच्चों के सामने ही तेल मालिश शुरू कर दी। उन्होंने क्लास रूम में म्यूजिक भी बजाया। देखें, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पूरा वीडियो।

बुलंदशहरJul 23, 2025 / 11:08 am

Harshul Mehra

Bulandshahr viral video

क्लास रूम में बालों में प्रिंसिपल ने लगाया तेल, वीडियो वायरल। फोटो सोर्स- X

Bulandshahr Viral Video: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल उस समय मुश्किल में पड़ गई जब कक्षा में एक पुराना बॉलीवुड गाना बजाते हुए बालों में तेल लगाने का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

प्रिंसिपल ने क्लास रूम में लगाया बच्चों के सामने तेल, वीडियो वायरल

वीडियो में बालों में तेल लगाती महिला का ये वीडियो बुलंदशहर का बताया जा रहा है। यह घटना खुर्जा ब्लॉक के मुंडाखेड़ा प्राथमिक विद्यालय में हुई। 19 जुलाई को स्कूल समय के दौरान रिकॉर्ड किया गया यह वीडियो अब वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रिंसिपल आराम से एक कुर्सी पर बैठी अपने बालों में तेल लगा रही हैं। साथ ही वीडियो में फिल्म अमर प्रेम का गाना “बड़ा नटखट है ये” बज रहा है। इस बीच, छात्र किसी भी शैक्षणिक गतिविधि में भाग लेने के बजाय चुपचाप बैठे उन्हें देखते हुए दिखाई दे रहे हैं।

प्रिंसिपल को किया गया निलंबित

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मीकांत पांडे ने पुष्टि की है कि प्रिंसिपल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बहार

प्रिंसिपल मैडम का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने ना सिर्फ शिक्षिका की, बल्कि उत्तर प्रदेश में सरकारी शिक्षा की स्थिति की भी आलोचना की। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ” टीचर को तुरंत निलंबित कर देना चाहिए, वह घर पर जो चाहे कर सकती हैं।”
एक अन्य यूजर ने इस बड़े मुद्दे की ओर इशारा करते हुए लिखा, “यह हमारे सरकारी स्कूलों की दुखद सच्चाई है। जहां बच्चों को ध्यान और अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिए, वहीं शिक्षक कक्षा में तेल मालिश और संगीत का आनंद लेने में व्यस्त रहते हैं। इस लापरवाही की जिम्मेदारी कौन लेगा?”

Hindi News / Bulandshahr / Video: प्रिंसिपल मैडम ने क्लास रूम को बनाया ‘अय्याशी’ का अड्डा; म्यूजिक चलाकर तेल मालिश, बच्चों के सामने ही…

ट्रेंडिंग वीडियो