scriptसमाज उत्थान के लिए बनाई जाएगी ठोस योजना | Patrika News
बूंदी

समाज उत्थान के लिए बनाई जाएगी ठोस योजना

अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन बघेरवाल संघ की केंद्रीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह शहर के नैनवां रोड स्थित निजी रिसोर्ट में आयोजित हुआ।

बूंदीJan 07, 2025 / 06:45 pm

पंकज जोशी

समाज उत्थान के लिए बनाई जाएगी ठोस योजना

बूंदी. राष्ट्रीय कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते राष्ट्रीय अध्यक्ष।

बूंदी. अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन बघेरवाल संघ की केंद्रीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह शहर के नैनवां रोड स्थित निजी रिसोर्ट में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के अतिथि अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन शाखा बूंदी के अध्यक्ष द्वारका लाल मंत्री, रोटरी क्लब अध्यक्ष महेश पाटोदी, सकल जैन समाज के अध्यक्ष संजय जैन, वरिष्ठ चिकित्सक मनोज जैन व पार्षद टीकम जैन ने दीप प्रजवल्लन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। नन्ही बालिकाओं द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया गया। अतिथियों का प्रांतीय अध्यक्ष महावीर धनोप्या व महामंत्री ओमप्रकाश ठग ने किया।
अतिथियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र हरसोरा, महामंत्री मोहित जैन कोटा, कोषाध्यक्ष मनीष धनोप्या ,बूंदी मुख्य संयोजक विमल मंडिया, कोटा सह संयोजक चांदमल हरमोरा डाबी एवं पदाधिकारियों के साथ-साथ कार्यकारिणी सदस्यों को मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा शपथ दिलाई गई। नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष जैन ने समाज उत्थान के लिए आने वाले समय में एक ठोस योजना बनाकर सबको साथ लेकर सेवा के कार्यक्रम शुरु करने की बात कही।
कार्यक्रम को जैन संघ के मुख्य चुनाव अधिकारी विमल चौधरी, इंदौर सघ के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र खटोड़ व मुख्य संयोजक कोटा के विमल मंडिया ने भी अपने विचार व्यक्त करें ओर जरूरतमंदों की सेवा के लिए सबकों आगे आने को कहा। कार्यक्रम में मेवाड प्रांत के अध्यक्ष सुरेश पटवारी, कोटा प्रांत अध्यक्ष राजकुमार सबदरा, समाजसेवी त्रिलोकचंद जैन, मालवा प्रांत महामंत्री विनोद काका ने अपने विचार व्यक्त किए।

Hindi News / Bundi / समाज उत्थान के लिए बनाई जाएगी ठोस योजना

ट्रेंडिंग वीडियो