अतिथियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र हरसोरा, महामंत्री मोहित जैन कोटा, कोषाध्यक्ष मनीष धनोप्या ,बूंदी मुख्य संयोजक विमल मंडिया, कोटा सह संयोजक चांदमल हरमोरा डाबी एवं पदाधिकारियों के साथ-साथ कार्यकारिणी सदस्यों को मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा शपथ दिलाई गई। नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष जैन ने समाज उत्थान के लिए आने वाले समय में एक ठोस योजना बनाकर सबको साथ लेकर सेवा के कार्यक्रम शुरु करने की बात कही।
कार्यक्रम को जैन संघ के मुख्य चुनाव अधिकारी विमल चौधरी, इंदौर सघ के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र खटोड़ व मुख्य संयोजक कोटा के विमल मंडिया ने भी अपने विचार व्यक्त करें ओर जरूरतमंदों की सेवा के लिए सबकों आगे आने को कहा। कार्यक्रम में मेवाड प्रांत के अध्यक्ष सुरेश पटवारी, कोटा प्रांत अध्यक्ष राजकुमार सबदरा, समाजसेवी त्रिलोकचंद जैन, मालवा प्रांत महामंत्री विनोद काका ने अपने विचार व्यक्त किए।