गुस्साए लोग वहीं धरना देकर बैठ गए ओर अधिकारी को मौके पर चलने की मांग करने लगे। नेता प्रतिपक्ष मुकेश माधवानी व पूर्व भाजपा शहर अध्यक्ष महावीर खंगार ने बताया कि लंकागेट रोड पर सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा राज्य सरकार की स्कीम के अंतर्गत दो करोड रुपए के सड़कों के टेंडर निकाले गए थे। जिसमें लंका गेट रोड की सड़क भी शामिल थी। पिछले दिनों स्वीकृति आने के बाद सड़क का काम शुरू नहीं होने पर स्थानीय लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। इसके बाद हरकत में आए सार्वजनिक निर्माण विभाग के ठेकेदार ने खुदाई करके पूरे रोड को समतल कर दिया और गिट्टी सीमेंट करने की तैयारी कर ली थी, तभी अचानक रात्रि में जयपुर विद्युत वितरण निगम के ठेकेदार द्वारा खुदाई कर 11 केवी लाइन डाली जाने लगी।
जैसे जानकारी ठेकेदार को लगी लोगों ने निगम के अधिकारियों और ठेकेदार से बात की और 24 घंटे में उक्त सड़क को वापस समतल करने की बात कहीं,लेकिन चार दिन के बाद सड़क समतल नहीं होने से उबड़ खाबड़ सड़क होने से दुकानदारों के साथ राहगिरों और बच्चों को पैदल चलने में परेशानी का सामना करना पड़ गया। गड्ढे में गिरने से कई लोग गिरकर चोटिल हो गए। गुस्साए दुकानदार अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंच गए और धरना देकर बैठ गए ओर मौके पर चलने की बात कहीं। मौके पर पहुंच अधीक्षण अभियंता ने रोड की खुदाई कर रखी थी। इस पर गंभीर मानते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए।