महाविद्यालय के सभागार में आयोजित साइबर अपराध की रोकथाम के लिए आयोजित गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में थाना प्रभारी सहदेव सिंह मीणा ने छात्राओं व छात्रों से कहा कि वर्तमान सोशल मीडिया का युग है, लेकिन इस युग में हर कार्य सोच समझ कर करना होगा। जल्दबाजी में सोशल मीडिया का उपयोग करने वाले कई लोग बड़ा नुकसान उठा लेते हैं, जिसका खामियाजा भुगतना पड़ता है।
मीणा ने सोशल मीडिया से हो रहे सामाजिक नुकसान के बारे में भी विस्तार से बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के डीन एनएल मीणा ने की। मीणा ने कहा कि आज हर व्यक्ति मोबाइल रखता है।वह उसे मनोरंजन का साधन समझ रहा है, जो उसकी भूल है। मोबाइल का उतना ही उपयोग करें, जितना कि उसे आवश्यकता है। इस दौरान महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉक्टर सुभाष असवाल, डॉक्टर हनुमान सिंह मौजूद रहे।
छात्र-छात्राओं ने किया सवाल जवाब
साइबर ठगी से बचने के लिए आयोजित संगोष्ठी में महाविद्यालय के कई छात्र-छात्राओं ने थाना प्रभारी से सवाल किया, जिसका मीणा ने जवाब दिया।थाना प्रभारी का कहना था कि सोशल मीडिया में अच्छी चीजें देखोगे तो व्यक्तित्व का विकास होगा। वह उच्च स्तर पर पहुंचेंगे एवं गलत चीजों का देखेंगे तो उसका पतन बनेगा। मीणा ने बताया कि कुछ लोग अधिकारी बनकर डराते हैं। उनकी सूचना सीधे पुलिस थाने में या साइबर थाने में दें।