scriptपहले दिन समर्थन मूल्य केन्द्रों पर पसरा सन्नाटा | Patrika News
बूंदी

पहले दिन समर्थन मूल्य केन्द्रों पर पसरा सन्नाटा

स्थानीय कृषि उपज मंडी में समर्थन मुल्य पर गेहूं की खरीद सोमवार से शुरू हो गई है। इस बार कृषि उपज मंडी परिसर में एफसीआइ एवं नेफेड के खरीद केंद्रों गेहूं की खरीद शुरू हुई है।

बूंदीMar 11, 2025 / 06:26 pm

पंकज जोशी

पहले दिन समर्थन मूल्य केन्द्रों पर पसरा सन्नाटा

समर्थन मूल्य केन्द्र

कापरेन. स्थानीय कृषि उपज मंडी में समर्थन मुल्य पर गेहूं की खरीद सोमवार से शुरू हो गई है। इस बार कृषि उपज मंडी परिसर में एफसीआइ एवं नेफेड के खरीद केंद्रों गेहूं की खरीद शुरू हुई है।एफसीआई द्वारा कापरेन में कृषि उपज मंडी में खरीद केंद्र पर भी निशुल्क किसानो का पंजीयन किया जा रहा है।क्षेत्र में अभी गेहूं की फसल तैयार नहीं होने से कोई पहले दिन कोई किसान खरीद केंद्र पर नहीं पहुंचा है।
भारतीय खाद्य निगम खरीद केंद्र कापरेन के भुगतान प्रभारी लोकेश सैनी ने बताया कि जो किसान अपना गेहूं समर्थन मूल्य पर एफसीआई को बेचना चाहते हैं वह अपने साथ जन आधार ,आधार और जमीन की नक़ल साथ में लेकर कृषि उपज मंडी कापरेन में भारतीय खाद्य निगम के खरीद केंद्र पर पहुंच कर निशुल्क टोकन (रजिस्ट्रेशन ) कटवा सकते है, जिससे किसानों को कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़े। किसान किसी भी ईमित्र केंद्र पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। कापरेन मंडी में भारतीय खाद्य निगम द्वारा समर्थन मूल्य दर पर गेहूं की खरीद शुरू हो चुकी है।
310 किसानों ने करवाया पंजीकरण
एफसीआई खरीद केंद्र के भुगतान प्रभारी लोकेश सैनी ने बताया कि कापरेन में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद के लिए नेफेड का केंद्र पहले स्वीकृत हो गया था, जिससे नेफेड पर अब तक करीब ढाई सौ किसान गेहूं बेचने के लिए पंजीकरण करवा चुके हैं। वहीं एफसीआई का खरीद केंद्र बाद में स्वीकृत हुआ है, जिसके चलते एफसीआई के खरीद केंद्र पर अब तक 60 किसानों ने पंजीकरण करवाया गया है। भुगतान आदि की व्यवस्था को देखते हुए अधिकतर किसान अब एफसीआई के लिए ही पंजीयन करवा रहे हैं।
गेहूं तैयार होकर मंडी पहुचने में अभी देरी
क्षेत्र में गेहूं की फसल अभी खेतों में खड़ी है और करीब तीन से साढ़े तीन माह की हो चुकी है। ऐसे में गेहूं में बालियां निकल कर दाना पड़ चुका है। किसानों का कहना है कि अभी गेहूं को तैयार होने में दो सप्ताह से चार सप्ताह का समय लग जाएगा। ऐसे में किसान अगले माह तक ही अपनी उपज लेकर खरीद केंद्रों पर पहुंचेंगे। गेहूं का बाजार भाव भी इस बार समर्थन मूल्य से अधिक रहने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसे देखते हुए किसान गेहूं का रजिस्ट्रेशन करवाने में कम रुचि दिखा रहे हैं।गेहूं की कटाई का दौर शुरू होने के साथ ही ऑन लाइन पंजीकरण बढ़ने लग जाएगा। किसानों का कहना है कि अप्रैल माह में क्षेत्र में गेहूं की फसल तैयार होकर मंडी तक पहुंचने की उम्मीद है।
बम्पर पैदावार की उम्मीद
किसानों का कहना है कि मौसम ने अंतिम समय तक साथ दिया तो इस बार गेहूं की बम्पर पैदावार होने की उम्मीद है।वहीं बाजार भाव भी अच्छे रहने की उम्मीद है, जिससे किसानों को अच्छा लाभ होगा। इस बार मौसम अनुकूल रहने से क्षेत्र में गेहूं की फसल अच्छी पैदावार देगी।

Hindi News / Bundi / पहले दिन समर्थन मूल्य केन्द्रों पर पसरा सन्नाटा

ट्रेंडिंग वीडियो