बाबा श्याम की प्रतिमा का दिल्ली, पश्चिम बंगाल, जयपुर से विशेष रूप से मंगवाए गए विशेष पुष्पों से आकर्षक श्रृंगार किया गया। मंदिर में विराजमान सालासर बालाजी,शिव परिवार की प्रतिमाओं का विशेष श्रृंगार किया गया। पूरे मंदिर व परिसर में पुष्पों से आकर्षक सजाकर लाइटों से मंदिर पर सजावट की। मंदिर परिसर में फाग महोत्सव मनाया गया, जिसमें फूलों की होली का महारास प्रस्तुत किया गया। अलग अलग झांकियों के साथ कार्यक्रम प्रस्तुत कर पुष्पों से श्रद्धालुओं ने होली खेली। महारास में श्रद्धालु भी जमकर थिरके। बाबा श्याम के दर्शनों के लिए कोटा, बूंदी, टोंक, सवाईमाधोपुर जिलों सहित कई शहरों कस्बों व गांवों से श्रद्धालु पहुंचे।