scriptओवरब्रिज पर पूर्ण नहीं हुआ डामरीकरण, रेलवे ने फाटक बंद किया | Patrika News
बूंदी

ओवरब्रिज पर पूर्ण नहीं हुआ डामरीकरण, रेलवे ने फाटक बंद किया

क्षेत्र में दिल्ली मुम्बई रेल लाइन पर कोटा दौसा मेगा हाइवे सड़क पर पापड़ी के निकट बने पापड़ी फाटक को अब विभाग में स्थाई तौर पर बंद कर दिया है

बूंदीJan 05, 2025 / 05:53 pm

पंकज जोशी

ओवरब्रिज पर पूर्ण नहीं हुआ डामरीकरण, रेलवे ने फाटक बंद किया

लबान फ्लाइओवर पर अपूर्ण डामरीकरण से धूल व मिट्टी भरी सड़क

लबान. क्षेत्र में दिल्ली मुम्बई रेल लाइन पर कोटा दौसा मेगा हाइवे सड़क पर पापड़ी के निकट बने पापड़ी फाटक को अब विभाग में स्थाई तौर पर बंद कर दिया है, जिसके चलते वाहन अब यहां बन रहे फ्लाईओवर ब्रिज निकलने लगे है, जबकि अभी फ्लाइओवर पर डामरीकरण का काम अब तक पूर्ण नहीं हुआ है और फ्लाइओवर के दोनों ओर के मुहानों पर डामरीकरण करने मेगा हाइवे सड़क से जोड़ने का कार्य अभी शेष है, जिसके चलते यहां पर उड़ती धूल व गिट्टी से बाइक सवारों को परेशान होना पड़ रहा है।
रेलवे के वरिष्ठ अनुभाग अभियन्ता एस के झा ने बताया कि फ्लाईओवर का कार्य लगभग पूर्ण हो गया है और अब वाहन फाटक की अपेक्षा फ्लाइओवर से रेल लाइन पार कर रहे है। इसलिए इस फाटक को स्थाई तौर पर बन्द कर दिया गया है और फाटक की ओर जाने वाली सड़क पर कांटेदार झाड़ियां डाल कर रास्ता भी बंद कर दिया गया है। फिलहाल वहां कर्मचारी नियुक्त रहेंगे।
एक दशक से अधिक समय से है अपूर्ण
जानकारी अनुसार करीब ग्यारह वर्ष पूर्व यहां फाटक पर वाहनों के दबाव को देखते हुए रेलवे व सार्वजनिक निर्माण विभाग ने संयुक्त रूप से यंहा फ्लाईओवर के निर्माण का कार्य शुरू किया था, लेकिन विभिन्न कारणों से अब तक भी पूर्ण नहीं हो पाया और फ्लाईओवर को दोनों तरफ से अभी भी मेगा हाइवे सड़क से डामरीकरण कर जोड़ने का कार्य शेष है, लेकिन वाहन चालकों ने फाटक पर लगने वाले जाम से निजात के लिए इस उपयोग शुरू कर दिया था और अब फाटक के बन्द होने सभी वाहन फ्लाइओवर से ही निकलने लगे है।
फाटक स्थाई रूप से बंद
लाखेरी.
कोटा लाखेरी रोड पर स्थित पापड़ी रेलवे समपार फाटक को रेलवे विभाग द्वारा स्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। जानकारी अनुसार कोटा-मथुरा खण्ड पर लबान एवं लाखेरी रेलवे स्टेशन के मध्य समपार फाटक के स्थान पर आरओबी. (ओवर ब्रिज) बनने के कारण यातायात ब्रिज के ऊपर होकर निकलने से समपार फाटक संख्या 136 डब्ल्यू को स्थाई रूप से बन्द कर दिया गया है।

Hindi News / Bundi / ओवरब्रिज पर पूर्ण नहीं हुआ डामरीकरण, रेलवे ने फाटक बंद किया

ट्रेंडिंग वीडियो