प्रशासनिक अधिकारियों में भी दो डीटीओ को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है। देखने में आया है कि कलक्ट्रेट में होने वाली मीङ्क्षटग में भी दोनों अधिकारी साथ ही नजर आते है। ऐसे में अब दोनों ही अधिकारी सरकार के आदेश की प्रतीक्षा में है।
वर्तमान में परिवहन विभाग के पास केवल एक ही फील्ड इंस्पेक्टर कार्यरत है, जिसको ऑफिस के कार्यों के अलावा फिल्ड में भी वाहनों की जांच करनी है। वैसे विभाग के पास दो परिवहन निरीक्षक और पांच अतिरिक्त परिवहन निरीक्षक के पद स्वीकृत हैं। एक ही इंस्पेक्टर होने के कारण रोड पर ओवरलोड वाहनों की चेङ्क्षकग बंद है। इससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है। इंस्पेक्टर हंसराज मीणा का ट्रांसफर बारां हो जाने से उन्हें रिलिव कर दिया गया। अब आलम यह है कि पूरा जिला एक इंस्पेक्टर धर्मपाल गुर्जर के सहारे चल रहा है। ऑफिस के कार्य व रोड के कार्य बाधित है। उडऩ दस्ते रोड पर चैङ्क्षकग के बजाय ऑफिस में खड़े रहते है।
जिले में एक इंस्पेक्टर होने के कारण ओवरलोड व अवैध वाहनों की चैङ्क्षकग का अभियान के साथ कार्यालय का काम ठप पड़ा हुआ है। इससे आमजन को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल्द इंस्पेक्टर के पदों को भरा जाना चाहिए।
नितेश शर्मा, अध्यक्ष, सडक़ सुरक्षा समिति, बूंदी
मनीष शर्मा, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, कोटा