scriptतीन करोड़ रुपए के खेल स्टेडियम पर तारबंदी | Patrika News
बूंदी

तीन करोड़ रुपए के खेल स्टेडियम पर तारबंदी

राजकीय सीनीयर हायर सैकेण्डरी स्कूल देई के खेल मैदान में तीन करोड़ रुपए की लागत से बन रहे खेल स्टेडियम में चारदीवारी पूरी नहीं होने से तारबंदी की गई है।

बूंदीFeb 06, 2025 / 07:31 pm

पंकज जोशी

तीन करोड़ रुपए के खेल स्टेडियम पर तारबंदी

देई.कस्बे मे निर्माणाधीन खेल स्टेडियम पर की गई तारबंदी ।

देई. राजकीय सीनीयर हायर सैकेण्डरी स्कूल देई के खेल मैदान में तीन करोड़ रुपए की लागत से बन रहे खेल स्टेडियम में चारदीवारी पूरी नहीं होने से तारबंदी की गई है। स्टेडियम निर्माण कार्य पूर्ण की तिथि निकलने के बाद भी अधूरा है। चारदीवारी नहीं होने से स्टेडियम में पशु विचरण करते रहते है और वाहनों की पार्किग के साथ लोग कचरा फेंकते है। जिससे खेलप्रेमियो में निराशा व्याप्त है।
निर्माणाधीन स्टेडियम पर एक ओर विद्यालय भवन की दीवार व दो साइड पर पूर्व मे दीवार बनी हुई है। सडक की साइड सहित गुर्जर मोहल्ले मे जाने वाली सडक के कुछ हिस्से पर चारदीवारी नहीं है। देई क्षेत्र मे खेल स्टेडियम नहीं होने से बडे लबे समय से खेल स्टेडियम के निर्माण की मांग चल रही थी। वर्तमान हिण्डोली विधायक अशोक चांदना व पूर्व खेल मंत्री के रूप मे क्षेत्र के लोगों के लिए हिण्डोली विधानसभा मे सबसे ज्यादा तीन करोड रुपए की राशि से खेल स्टेडियम निर्माण का 4 अक्टूबर 2024 को शिलान्यास कार्यक्रम कर लोगों को सौगात दी थी। लेकिन मैदान का निर्माण पूरा नहीं होने से खिलाडियो को खेलने के लिए अन्य स्थानों पर जाना पड रहा है। स्टेडियम का निर्माण कार्य 23 सितबर 2023 को शुरू हुआ था। निर्माण कार्य 22 मई 2024 तक पूरा करना था। लेकिन चार माह अधिक होने के बाद भी स्टेडियम का निर्माण कार्य अधूरा पडा हुआ है।
इन खेलों के मैदान होंगे तैयार
जानकारी के अनुसार खेल स्टेडियम में खिलाडियों के लिए क्रिकेट,फुटबॉल,कब्बड्डी,बास्केट बॉल,टेबल टेनिस, खो-खो, वालीबॉल, बेडमिन्टन, मार्शल आट्र् एण्ड वेट लिफिंटिग एरिया के खेल मैदानों के साथ ही ऐथेलिक्टस टेऊक की सुविधा मिलेगी। स्टेडियम मे आगे की ओर चारदीवारी नहीं है। इसलिए लोगो ने आगे की ओर चारदीवारी निर्माण की मांग उठाई है। जिससे स्टेडियम की सुरक्षा हो सके। इस बारे मे सार्वजनिक निर्माण विभाग नैनवां के अधिशाषी अभियंता मुकेश मुरडया ने बताया कि ठेकेदार द्वारा तय समय पर काम नही करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। स्टेडियम निर्माण के बाद दीवार का निर्माण करवाया जाएगा।

Hindi News / Bundi / तीन करोड़ रुपए के खेल स्टेडियम पर तारबंदी

ट्रेंडिंग वीडियो