scriptबायपास पर ट्रकों की पार्किंग, दुर्घटना का अंदेशा | Patrika News
बूंदी

बायपास पर ट्रकों की पार्किंग, दुर्घटना का अंदेशा

शहर से गुजर रहे कोटा दौसा मेगा हाइवे पर कापरेन बायपास पर सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लगी होने से आवागमन के दौरान दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है।

बूंदीMar 06, 2025 / 06:53 pm

पंकज जोशी

बायपास पर ट्रकों की पार्किंग, दुर्घटना का अंदेशा

बायपास पर सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार

कापरेन. शहर से गुजर रहे कोटा दौसा मेगा हाइवे पर कापरेन बायपास पर सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लगी होने से आवागमन के दौरान दुर्घटनाओं का अंदेशा बना रहता है। सड़क पर दोनों ओर ट्रकों की कतार लगी रहती है। हाइवे पर पेट्रोलिंग वाहन प्रतिदिन सडक पर पेट्रोलिंग करता है और वाहन चालकों की समस्याओं, दुर्घटना सम्भावित स्थानों को देखता है। वहीं मेगा हाइवे बायपास से आला अधिकारियों का आवागमन भी होता है। इसके बावजूद बायपास पर मेगा हाइवे के दोनों ओर खड़े वाहनों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
शहरवासियों का कहना है कि मेगा हाइवे बायपास पर रात दिन आवागमन बना रहता है। तेज गति से वाहनों का आवागमन होता है और हाइवे पर आए दिन दुर्घटनाएं होती है। इसके बावजूद बायपास पर सड़क के दोनों ओर दिन रात खड़े वाहनों पर स्थानीय पुलिस, हाइवे पेट्रोलिंग पुलिस और हाइवे निर्माण कम्पनी द्वारा सड़क पर खड़े वाहन चालकों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है।

Hindi News / Bundi / बायपास पर ट्रकों की पार्किंग, दुर्घटना का अंदेशा

ट्रेंडिंग वीडियो