scriptउपजिला चिकित्सालय को मिल गई सोनोग्राफी मशीन | Patrika News
बूंदी

उपजिला चिकित्सालय को मिल गई सोनोग्राफी मशीन

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग निदेशालय से उपजिला चिकित्सालय को सोनोग्राफी मशीन मिल गई। सोनोग्राफी मशीन के अभाव में मरीज की सोनोग्राफी कराने की आवश्यकता पड़ने पर बूंदी या कोटा जाना पड़ रहा था।

बूंदीMar 05, 2025 / 06:59 pm

पंकज जोशी

उपजिला चिकित्सालय को मिल गई सोनोग्राफी मशीन

नैनवां. उपजिला चिकित्सालय में आई सोनोग्राफी मशीन जिसे अभी चिकित्सालय के ऑपरेशन थियेटर में रखवाया।

नैनवां. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग निदेशालय से उपजिला चिकित्सालय को सोनोग्राफी मशीन मिल गई। सोनोग्राफी मशीन के अभाव में मरीज की सोनोग्राफी कराने की आवश्यकता पड़ने पर बूंदी या कोटा जाना पड़ रहा था। मशीन उपलब्ध होने से अब उपजिला चिकित्सालय में सोनोग्राफी सुविधा शुरू हो जाएगी। उपजिला चिकित्सालय की मशीन आवंटन के आभाव में कई दिनों से निदेशालय में अटकी पड़ी थी। राजस्थान पत्रिका सोनोग्राफी के अभाव का मुद्दा उठाती आ रही थी। पत्रिका के 4 अप्रेल के अंक में सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध नहीं करा रहा निदेशालय शीर्षक से खबर प्रकाशित की।

संबंधित खबरें

उसके साथ ही चिकित्सालय को सोनाग्राफी मशीन मिल गई। बूंदी जिला मुख्यालय के बाद जिले में सबसे बड़े एक सौ बेड की सुविधा वाले उपजिला चिकित्सालय का दर्जा मिलने के बाद भी सोनोग्राफी की सुविधा शुरू नही हो पाई थी। सोनोग्राफी मशीन नही लग पाने से मरीज की सोनोग्राफी कराने की आवश्यकता पड़ती है कि 70 किमी दूर बूंदी या कोटा जाना पड़ रहा था। उपजिला चिकित्सालय प्रशासन ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेशालय को सोनोग्राफी मशीन के प्रस्ताव भेज रखे थे। लेकिन निदेशालय द्वारा सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध नही कराई जा रही थी।
सोनोलॉजिस्ट के लिए लिखेंगे पत्र
उपजिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ. कृष्णकुमार प्रजापत का कहना है कि चिकित्सालय को सोनोग्राफी मशीन मिल गई। सोनोग्राफी मशीन को चलाने के लिए सोनोलॉजिस्ट लगाने के लिए विभाग के निदेशक व संयुक्त निदेशक को लिखा जाएगा।

Hindi News / Bundi / उपजिला चिकित्सालय को मिल गई सोनोग्राफी मशीन

ट्रेंडिंग वीडियो