बिरला ने अस्पताल में हो रहे कार्यों के बारे में भी जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि बूंदी में बनाए जा रहे मेडीकल कॉलेज के अस्पताल के लिए जो भी आवश्यकताएं हो उनको चिङ्क्षहत कर अवगत कराएं, ताकि इन कार्यों की स्वीकृतियां दिलाई जा सकें। बिरला ने कहा कि नए चिकित्सालय भवन में तीमारदारों (परिजन) के ठहरने की व्यवस्था के लिए भवन निर्माण के लिए प्रधानमंत्री जन भागीदारी योजना अन्तर्गत प्रस्ताव बनाकर भिजवाएं। बिरला ने खेल संकुल परिसर में खेल सुविधाओं के विस्तार के लिए करवाए जा रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी लेकर निर्देश दिए कि इन कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराया जाएं। इसके अलावा लोन टेनिस, फुटबॉल ग्राउंड सहित अन्य जो भी जरूरतें है, उनके प्रस्ताव बनाकर भिजवाएं जाएं।
लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने जिले में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि पेयजल के लिए आमजन को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो। डाबी क्षेत्र में पेयजल समस्या का समाधान कराया जाएं। जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को शुद्ध पेयजल की उपलब्धता रहे। पेयजल संबधी कार्यों को शीघ्र पूरा करें। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि मांगली नदी में बरसात के दौरान बहकर जाने वाले व्यर्थ बरसाती पानी का सदुपयोग हो सके, इसके लिए दो एनिकट बनाने की कार्य योजना बनाई जाएं।
बिरला ने निर्देश दिए कि बस स्टैँँड को शिफ्ट करवाने के कार्य को गति दी जाएं। साथ ही विकास कार्यों के लिए प्राप्त होने वाली धनराशि का योजनाबद्ध तरीके से उपयोग किया जाएं। उन्होंने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि जिले के प्रत्येक गांव में मनरेगा के तहत श्मशान घाट बनवाएं जाएं। साथ ही इनके लिए रास्ते की भी व्यवस्था हों। उन्होंने संबंधित अधिकारी से कहा कि सभी पात्र व्यक्तियों को खाद्य सुरक्षा योजना से जोड़े। बिरला ने निर्देश दिए कि आरयूआईडीपी के कार्यों को बरसात से पहले पूरा करा लिया जाएं। बूंदी शहर को आकर्षक स्वरूप देने के लिए प्राप्त होने वाले बजट के उचित उपयोग के लिए कार्यों का पहले ही चिङ्क्षहकरण करवा लिया जाएं।