scriptमेगा हाइवे बायपास पर फिर लगने लगी ट्रकों की कतार | Patrika News
बूंदी

मेगा हाइवे बायपास पर फिर लगने लगी ट्रकों की कतार

शहर से गुजर रहे कोटा दौसा मेगा हाइवे बायपास पर कुछ दिनों बाद ही फिर से सड़क किनारे ट्रक व ट्रोले खड़े होने लगे हैं।

बूंदीMar 28, 2025 / 06:56 pm

पंकज जोशी

मेगा हाइवे बायपास पर फिर लगने लगी ट्रकों की कतार

कापरेन मेगा हाइवे बायपास पर लगी ट्रकों की लंबी कतार।

कापरेन. शहर से गुजर रहे कोटा दौसा मेगा हाइवे बायपास पर कुछ दिनों बाद ही फिर से सड़क किनारे ट्रक व ट्रोले खड़े होने लगे हैं। जिससे वाहन चालकों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और दुर्घटना का अंदेशा बढ़ रहा है। दो सप्ताह पहले ही राजस्थान पत्रिका में समाचार प्रकाशित होने और स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई कर सड़क पर खड़े वाहनों के चालान बनाए जाने के बाद बायपास पर ट्रकों की कतार लगना बन्द हो गई थी।
लेकिन प्रशासन की सख्ती के अभाव में फिर से बायपास पर ओद्योगिक प्लांट के आसपास बड़ी संख्या में सड़क किनारे ट्रकों की लंबी कतार लगाना शुरू हो गई है। जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिकायत के बाद थानाधिकारी सुरजीत सिंह ने मौके पर पहुंच कर सड़क किनारे खड़े ट्रक व ट्रोले के चालान बनाए और ट्रकों सड़क सीमा से दूर खड़े करने की कड़ी हिदायत दी।
शहरवासियों का कहना है कि मेगा हाइवे पर दिन रात वाहनों का आवागमन बना रहता है। बायपास पर घुमाव होने और सड़क किनारे खड़े ट्रकों से सामने के वाहन एकाएक नजर नहीं आते हैं और तेज गति से आने वाले वाहनों दुर्घटना ग्रस्त होने, अचानक किसी के सामने आने पर दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है। ओद्योगिक प्लांट के अधिकारियों का कहना है कि ट्रक चालक समय से पहले ही आकर वाहन सड़क पर खड़ा कर देते हैं। जिससे वाहनों की लम्बी कतार लग जाती है। इसके लिए पुलिस को। अवगत कराया गया है।
उधर थानाधिकारी सुरजीत सिंह ने बताया कि पूर्व में ट्रक चालकों से समझाइश कर सड़क के एक साइड पर सड़क से नीचे ट्रकों को खड़ा करने के निर्देश दिए गए थे। हिदायत के बावजूद ट्रक चालकों द्वारा वाहन खड़े करने पर चालान काटने की कार्यवाई की गई है और कड़ी हिदायत दी गई है। निर्देश का पालन नहीं किया जाने पर लगातार कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bundi / मेगा हाइवे बायपास पर फिर लगने लगी ट्रकों की कतार

ट्रेंडिंग वीडियो