हिण्डोली थाना क्षेत्र के तालाब गांव में सोमवार तडक़े 6 बजे पुलिस ने अचानक छापा मारा। खनिज विभाग ने यहां चार सौ टन बजरी जब्त की। परिवहन विभाग ने बकाया सवा लाख रुपए वसूले और चार वाहनों को डिटेन किया। गांव पुलिस देखते ही कई लोग घरों से निकलकर जंगल में भाग खड़े हुए। पुलिस ने गांव के भीतर रूट मार्च किया ।