script5 दिनों से आरओ प्लांट पर लगा ताला, ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जताई नाराजगी | RO plant has been locked for 5 days, villagers protested and expressed their displeasure | Patrika News
बूंदी

5 दिनों से आरओ प्लांट पर लगा ताला, ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जताई नाराजगी

राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन योजना के तहत 7 साल पहले बूंदी जिले में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लाखों रुपए की लागत से लगाए 70 आरओ प्लांट 5 दिनों से आरओ प्लांट के बाहर ताला लगा होने व कार्ड रिचार्ज नहीं होने से लोगों को शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है।

बूंदीFeb 06, 2025 / 12:22 pm

Narendra Agarwal

आरओ प्लांट पर लगा ताला, ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जताई नाराजगी

सुवासा कस्बे में बालाजी के मंदिर परिसर में लगे आरओ प्लांट 5 दिन से बंद होने से प्लांट के बाहर विरोध प्रकट करते हैं ग्रामीण।

सुवासा. राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन योजना के तहत 7 साल पहले बूंदी जिले में ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए लाखों रुपए की लागत से लगाए 70 आरओ प्लांट 5 दिनों से आरओ प्लांट के बाहर ताला लगा होने व कार्ड रिचार्ज नहीं होने से लोगों को शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है।
तालेड़ा उपखंड के सुवासा कस्बे के बालाजी मंदिर परिसर में लगे आरओ प्लांट के बाहर 5 दिन से ताला लगा होने से ग्रामीणो को आरओ प्लांट से शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है नाराज ग्रामीणों ने बुधवार को आरओ प्लांट के बाहर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा और बंद पड़े आरओ प्लांट को चालू करवाने की मांग की। देवेंद्र ङ्क्षसह हाडा, मनदीप जांगिड़, पप्पू बैरागी सहित कई लोगों ने बताया कि 7 साल पहले भाजपा की शासन में गांव में बालाजी के मंदिर पर लाखों रुपए की लागत से आरओ प्लांट लगाया था। गांव में 20 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से फिल्टर पानी मिल रहा था। गांव में 170 लोगों ने पानी के लिए कार्ड बना रखे थे लेकिन संवेदक के द्वारा आरओ प्लांट में लगे मशीन ऑपरेटर को हटाने के बाद से 5 दिन से प्लांट को बंद कर ताला लगाने से ग्रामीणों को शुद्ध पानी नहीं मिल रहा है जिसके चलते 170 उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। बंद पड़े प्लाट को चालू करवाने की मांग की
हमारी कंपनी के पास 7 साल से राजस्थान में राष्ट्रीय मिशन पेयजल योजना के तहत लगाए गए आरओ प्लांट को चलाने का टेंडर था जो 31 जनवरी को खत्म हो गया है ऊपर लेवल पर बात चल रही है ङ्क्षकतु अभी आगे का टेंडर जारी नहीं हुआ है जिसके कारण सभी कर्मचारियों को हटा दिया गया है दोबारा टेंडर होने पर कर्मचारियों को दोबारा लगा दिया और पानी की सप्लाई वापस शुरू कर दी फैसला सरकार को करना है
रणजीत डोगरा प्रोजेक्ट मैनेजर राजस्थान
हमारे पास 7 साल का आरओ प्लांट चलाने का टेंडर था जो 31 जनवरी 2025 को पूरा हो गया 1 साल आगे बढ़ाने के लिए अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीएचडी कोटा को पत्र लिखकर टेंडर को आगे बढ़ाने के लिए अवगत करा दिया गया है ङ्क्षकतु अभी तक आगे बढ़ाने के लिए हमारे पास कोई आदेश नहीं है जिसके चलते हमने सभी स्टाफ को हटा दिया है टेंडर आगे बढ़ते ही वापस कर्मचारी लगा दिए जाएंगे।
हर्ष अग्रवाल साइड इंचार्ज कोटा
बूंदी जिले में बंद पड़े आरओ प्लांट को चालू करवाने का प्रयास किये जा रहे है उच्च अधिकारियों से इस मामले को लेकर वार्ता जारी है जैसे आदेश मिलेंगे वैसे ही आगे का कार्यवाही की जाएगी शीघ्र ही आरओ प्लांट को चालू करवाया जाएगा
सुनील शर्मा पीएचडीअधिक्षण अभियंता बूंदी

Hindi News / Bundi / 5 दिनों से आरओ प्लांट पर लगा ताला, ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जताई नाराजगी

ट्रेंडिंग वीडियो