बूंदी मेडिकल कॉलेज राजमेस द्वारा संचालित किया जा रहा है। यहां पर छात्रों के लिए पानी व खाने की भी उचित व्यवस्था का अभाव है। आगामी दिनों में मेडिकल छात्रों को बूंदी जाने की सुविधा भी नहीं है। मेडिकल कॉलेज के सूत्रों ने बताया कि 2 वर्ष बीतने के बाद भी बूंदी मेडिकल कालेज का नाम जैम पोर्टल पर दर्ज नहीं हुआ। ऐसे में यहां पर सुविधाओं का अभाव है। जैम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होने पर ही बसें उपलब्ध हो पाएगी। साथ में मैस के भी टेंडर होंगे ताकि छात्रों को खाने में गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलेगा। ज्ञात रहे गत 26 जनवरी को मेडिकल कॉलेज से बूंदी बस स्टैंड पर बाइक से जाते समय मेडिकल छात्र की मौत हो गई थी। उसके बाद 6 घंटे तक जिला कलक्टर कार्यालय के बाहर जाम किया था।
एसआर मीणा, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज बूंदी।