script2 वर्ष बाद भी बूंदी मेडिकल कॉलेज का राजमेस के जैम पोर्टल पर नहीं करवाया रजिस्ट्रेशन | Patrika News
बूंदी

2 वर्ष बाद भी बूंदी मेडिकल कॉलेज का राजमेस के जैम पोर्टल पर नहीं करवाया रजिस्ट्रेशन

राजमेस द्वारा मेडिकल कॉलेज बूंदी का जैम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण यहां पर मेडिकल कॉलेज के छात्रों को बस सहित अन्य सुविधाओं से महरूम होना पड़ रहा है। जिससे छात्रों को परिवहन के अभाव में परेशानी हो रही है।

बूंदीFeb 06, 2025 / 12:12 pm

Narendra Agarwal

2 वर्ष बाद भी बूंदी मेडिकल कॉलेज का राजमेस के जैम पोर्टल पर नहीं करवाया रजिस्ट्रेशन

मेडिकल कॉलेज

हिण्डोली. राजमेस द्वारा मेडिकल कॉलेज बूंदी का जैम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं होने के कारण यहां पर मेडिकल कॉलेज के छात्रों को बस सहित अन्य सुविधाओं से महरूम होना पड़ रहा है। जिससे छात्रों को परिवहन के अभाव में परेशानी हो रही है।
जानकारी के अनुसार 2 वर्ष से बूंदी मेडिकल कॉलेज तालाब गांव के निकट संचालित हो रहा है। जहां पर दो सौ छात्र व छात्राएं अध्यनरत हैं। द्वितीय वर्ष के छात्रों को मेडिकल कॉलेज से बूंदी चिकित्सालय में सीखने जाने के लिए बसें उपलब्ध नहीं होने से उन्हें रोगियों को देखने का मौका नहीं मिल रहा है। जिससे उन्हें परेशानी हो रही है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार राजमेस द्वारा मेडिकल छात्रों से मोटी फीस वसूली जाती है, लेकिन उन्हें सुविधा के नाम पर कुछ नहीं दिया जा रहा है ।

बूंदी मेडिकल कॉलेज राजमेस द्वारा संचालित किया जा रहा है। यहां पर छात्रों के लिए पानी व खाने की भी उचित व्यवस्था का अभाव है। आगामी दिनों में मेडिकल छात्रों को बूंदी जाने की सुविधा भी नहीं है। मेडिकल कॉलेज के सूत्रों ने बताया कि 2 वर्ष बीतने के बाद भी बूंदी मेडिकल कालेज का नाम जैम पोर्टल पर दर्ज नहीं हुआ। ऐसे में यहां पर सुविधाओं का अभाव है। जैम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होने पर ही बसें उपलब्ध हो पाएगी। साथ में मैस के भी टेंडर होंगे ताकि छात्रों को खाने में गुणवत्तापूर्ण भोजन मिलेगा। ज्ञात रहे गत 26 जनवरी को मेडिकल कॉलेज से बूंदी बस स्टैंड पर बाइक से जाते समय मेडिकल छात्र की मौत हो गई थी। उसके बाद 6 घंटे तक जिला कलक्टर कार्यालय के बाहर जाम किया था।
बूंदी मेडिकल कॉलेज का जैम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन जल्दी होने वाला है। गत दिनों जांच के दौरान एक मेंबर जैम पोर्टल से संबंधित अधिकारी था, वह भी आया था। उन्होंने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही बूंदी मेडिकल कॉलेज का जैम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा। ताकि यहां पर छात्रों के लिए बस खरीद की जा सकेगी।
एसआर मीणा, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज बूंदी।

Hindi News / Bundi / 2 वर्ष बाद भी बूंदी मेडिकल कॉलेज का राजमेस के जैम पोर्टल पर नहीं करवाया रजिस्ट्रेशन

ट्रेंडिंग वीडियो