प्रधानाध्यापक राधेश्याम मीणा ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि गांव के पटेल हरगोविंद नागर की मृत्यु हो गई। परिजन मृतक का अंतिम संस्कार विद्यालय परिसर में स्थित छतरियों के पास करना चाहते है। विद्यालय परिसर में अंतिम संस्कार होने से रोकें। यह 3 बीघा 7 बिस्वा भूमि विद्यालय के लिए आवंटित है। इस पर विद्यालय ने चारदीवारी करवा रखी है।
प्रधानाध्यापक की सूचना पर थानाधिकारी कमलेश शर्मा व तहसीलदार रामराय मीणा पुलिस जाप्ते के भावपुरा गांव पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों व ग्रामीणों से बात की। विद्यालय परिसर में अंतिम संस्कार नही करने के लिए समझाइश की तो मान गए। पुलिस ने मौके पर मौजूद रहकर मृतक का मुक्तिधाम पर ही अंतिम संस्कार करवाया।
थानाधिकारी कमलेश शर्मा ने बताया कि गांव में एक वृद्ध की मृत्यु हो गई थी। परिजन विद्यालय परिसर में स्थित छतरियों के पास अंतिम संस्कार करना चाहते थे। विद्यालय प्रशासन से अंतिम संस्कार रोकने की रिपोर्ट मिली तो मौके पर पहुंचे।