scriptस्कूल परिसर में करना चाहते थे अंतिम संस्कार, प्रशासन ने रोका, समझाइश कर भेजा मुक्तिधाम | Administration Stopped Last Rites In School Premises Of Upper Primary School In Bhavpura Village Nainwan | Patrika News
बूंदी

स्कूल परिसर में करना चाहते थे अंतिम संस्कार, प्रशासन ने रोका, समझाइश कर भेजा मुक्तिधाम

मृतक के परिजनों व ग्रामीणों से बात की। विद्यालय परिसर में अंतिम संस्कार नही करने के लिए समझाइश की तो मान गए। पुलिस ने मौके पर मौजूद रहकर मृतक का मुक्तिधाम पर ही अंतिम संस्कार करवाया।

बूंदीFeb 06, 2025 / 09:41 am

Akshita Deora

Bundi News: बूंदी के नैनवां क्षेत्र के भावपुरा गांव में उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में सोमवार को प्रशासन के एक वृद्ध का अंतिम संस्कार रूकवा दिया। विद्यालय प्रशासन से सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी भावपुरा गांव पहुंचे। उन्होंने परिजनों और ग्रामीणों को समझाकर मृतक का मुक्तिधाम पर ही अंतिम संस्कार करवाया।

संबंधित खबरें

प्रधानाध्यापक राधेश्याम मीणा ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि गांव के पटेल हरगोविंद नागर की मृत्यु हो गई। परिजन मृतक का अंतिम संस्कार विद्यालय परिसर में स्थित छतरियों के पास करना चाहते है। विद्यालय परिसर में अंतिम संस्कार होने से रोकें। यह 3 बीघा 7 बिस्वा भूमि विद्यालय के लिए आवंटित है। इस पर विद्यालय ने चारदीवारी करवा रखी है।
यह भी पढ़ें

दूसरे XEN की ID से कर दिया 1.20 करोड़ का भुगतान, महकमे में मचा हड़कंप, आनन-फानन में जारी हुआ कारण बताओ नोटिस, जांच शुरू

प्रधानाध्यापक की सूचना पर थानाधिकारी कमलेश शर्मा व तहसीलदार रामराय मीणा पुलिस जाप्ते के भावपुरा गांव पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों व ग्रामीणों से बात की। विद्यालय परिसर में अंतिम संस्कार नही करने के लिए समझाइश की तो मान गए। पुलिस ने मौके पर मौजूद रहकर मृतक का मुक्तिधाम पर ही अंतिम संस्कार करवाया।

यह भी पढ़ें

पक्का प्लास्टर करवाने पहुंचा युवक तो एक्सरे देखकर उड़े होश, चिकित्सकों में मचा हड़कंप, विशेषज्ञों की टीम का करना पड़ा गठन

थानाधिकारी कमलेश शर्मा ने बताया कि गांव में एक वृद्ध की मृत्यु हो गई थी। परिजन विद्यालय परिसर में स्थित छतरियों के पास अंतिम संस्कार करना चाहते थे। विद्यालय प्रशासन से अंतिम संस्कार रोकने की रिपोर्ट मिली तो मौके पर पहुंचे।

Hindi News / Bundi / स्कूल परिसर में करना चाहते थे अंतिम संस्कार, प्रशासन ने रोका, समझाइश कर भेजा मुक्तिधाम

ट्रेंडिंग वीडियो