scriptदो रोडवेज बसें मिली, एक अप्रेल से चलेगी | Patrika News
बूंदी

दो रोडवेज बसें मिली, एक अप्रेल से चलेगी

बूंदी आगार द्वारा बूंदी से हिण्डोली, नैनवां, धाड, धुआं कला, भरणी, छान चौक होते हुए जयपुर की ओर तथा बूंदी से हिण्डोली, नैनवां, उनियारा, अलीगढ कुस्तला होते हुए सवाईमाधोपुर के लिए नवीन बस सेवा एक अप्रेल से शुरू होगी।

बूंदीMar 28, 2025 / 06:19 pm

पंकज जोशी

दो रोडवेज बसें मिली, एक अप्रेल से चलेगी

रोडवेज

बूंदी. गोठड़ा. बूंदी आगार द्वारा बूंदी से हिण्डोली, नैनवां, धाड, धुआं कला, भरणी, छान चौक होते हुए जयपुर की ओर तथा बूंदी से हिण्डोली, नैनवां, उनियारा, अलीगढ कुस्तला होते हुए सवाईमाधोपुर के लिए नवीन बस सेवा एक अप्रेल से शुरू होगी। जिसके लिए रोडवेज मुख्यालय से मार्ग के लिए अधिसूचना जारी कर समय सारणी निर्धारित कर दी है।
जिला मुख्य प्रबंधक घनश्याम गौड़ ने बताया कि बूंदी, जयपुर वाया घाड़ की बस बूंदी से दोपहर 2 बजे रवाना होकर हिण्डोली, नैनवां, घाड़, धुआं कला, छाण, जयपुर एवं वापसी जयपुर से बूंदी का यही मार्ग रहेगा। वहीं बूंदी से सवाईमाधोपुर वाया हिण्डोली के लिए बूंदी से प्रात: 07.30 बजे, हिण्डोली 08.15 बजे, नैनवां, उनियारा, अलीगढ, सवाईमाधोपुर व वापसी में सवाईमाधोपुर से बूंदी वाया हिण्डोली इसी मार्ग रहेगा। दोनों नवीन बसें दैनिक रूप से संचालित होंगी तथा जनता को इसका लाभ मिलेगा।
बरसों की मांग पूरी हुई
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 148 डी पर बूंदी से जयपुर तक एक ही बस सेवा संचालित थी। बस काफी पुरानी होने से बीच राह में अटक जाती थी। ग्रामीणों ने इस मार्ग पर बस सेवा शुरू करवाने को लेकर कई बार ज्ञापन सौंपे थे। ग्रामीण यात्रियों को रोडवेज बस सेवा शुरू नहीं होने से निजी संसाधनों पर निर्भर रहना पड़ता था। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 148 डी बने हुए काफी समय हो गया है लेकिन यात्रियों के लिए सुलभ यातायात व्यवस्था नहीं थी। बस सेवा शुरू होने से यात्रियों को राहत मिलेगी।

Hindi News / Bundi / दो रोडवेज बसें मिली, एक अप्रेल से चलेगी

ट्रेंडिंग वीडियो