scriptPM मोदी ने किया गंगा पूजन, विंटर टूरिज्म पर दिया जोर | PM Modi worshiped Ganga, laid emphasis on winter tourism | Patrika News
लखनऊ

PM मोदी ने किया गंगा पूजन, विंटर टूरिज्म पर दिया जोर

PM Modi In Uttarakhand:पीएम नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं। उत्तरकाशी के मुखबा पहुंचने पर पीएम का लोगों ने भव्य स्वागत किया। उन्होंने मुखबा में मां गंगा की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की। अब पीएम हर्षिल में जन सभा को संबांधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये दशक उत्तराखंड का है। यहां प्रगति के नए-नए द्वार खुलेंगे। उन्होंने विंटर टूरिज्म और विंटर योगा पर जोर दिया।

लखनऊMar 06, 2025 / 03:56 pm

Naveen Bhatt

PM Modi reached Uttarkashi, Uttarakhand today

उत्तराखंड पहुंचने पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी का स्वागत किया

PM Modi In Uttarakhand:पीएम नरेंद्र मोदी आज उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित गंगोत्री के शीतकालीन प्रवास स्थल मुखबा पहुंचे। मुखबा में उन्होंने मां गंगा की पूजा-अर्चना की। उनके स्वागत के लिए हजारों लोग पारंपरिक परिधान पहनकर पहुंचे हुए हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी के आग्रह पर पीएम मोदी शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर्षिल-मुखबा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे हैं। पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए उत्तरकाशी जिले के इस सीमावर्ती क्षेत्र में गजब का उत्साह और उल्लास का माहौल है। पीएम की अगवानी के लिए हर्षिल के लोग बड़ी संख्या में निचली घाटियों के शीतकालीन प्रवास स्थलों से अपने मूल घरों को लौट आए हैं। वहीं पूजा के बाद पीएम ने लोगों के बीच पहुंचकर उनका अभिवादन भी किया।पीएम ने मुखबा मंदिर और हर्षिल व्यू प्वाइंट से वादियों का निहारा। हर्षिल की पहाड़ियों इन दिनों बर्फ से लकदक हैं। मुखबा में गंगा पूजन के बाद पीएम मोदी ने बर्फ की चादर ओढ़े पहाड़ों को तल्लीनता के साथ निहारा। उसके बाद पीएम हर्षिल पहुंचे। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विंटर टूरिज्म, विंटर योगा आदि पर जोर दिया। अभी उनकी जनसभा जारी है।

ट्रैकिंग-बाइक रैली को दिखाई हरी झंडी

पीएम नरेंद्र मोदी ने हर्षिल में ट्रैकिंग और बाइक रैली को फ्लैग ऑफ किया।  हर्षिल उत्तराखंड का ऐसा पर्यटन स्थल है जो हिमालय की गोद में शांति और सुकून की तलाश करने वाले लोगों के लिए जाना जाता है। पीएम नरेंद्र मोदी ने मां गंगा के शीतकालीन निवास मुखबा में बर्फ से ढके पहाड़ों की सुंदरता का आनंद लिया। इससे पूर्व उन्होंने यहां एकत्र लोगों का अभिवादन भी किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हर्षिल मुखबा दौरे से यमुनोत्री धाम के पुरोहित समाज भी उत्साहित है। पूर्व पंच पड़ा समिति के अध्यक्ष मनमोहन उनियाल ने कहा कि वर्षों से उपेक्षित चारधाम के पहले प्रमुख तीर्थ धाम यमुनोत्री के कायाकल्प की उम्मीद है।

Hindi News / Lucknow / PM मोदी ने किया गंगा पूजन, विंटर टूरिज्म पर दिया जोर

ट्रेंडिंग वीडियो