scriptTrump के US टैरिफ वॉर से शेयर मार्केट धड़ाम, Sensex और Nifty में भारी गिरावट | Donald Trump US Tariffs War Stock market crashes BSE Sensex 1047 Nifty 300 zomato tata motors apollo hospitals shares down | Patrika News
कारोबार

Trump के US टैरिफ वॉर से शेयर मार्केट धड़ाम, Sensex और Nifty में भारी गिरावट

Trump US Tariffs War: सेंसेक्स (Sensex) में सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाले शेयरों में जोमैटो (Zomato), पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और टाटा मोटर्स हैं। वहीं निफ्टी (Nifty) में सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाले शेयरों में आयशर मोटर, अपोलो हॉस्पिटल्स (Apolo Hospitals) और श्रीराम फाइनेंस शामिल हैं।

भारतFeb 11, 2025 / 05:48 pm

Akash Sharma

Trump US Tariffs War Stock Market Update

Trump US Tariffs War Stock Market Update

Trump US Tariffs War: अमेरिकी व्यापार नीति को लेकर चिंता और घरेलू आय में सुस्ती के कारण मंगलवार को भारतीय बाजारों में भारी गिरावट आई। दोपहर के बाद निफ्टी (Nifty) 50 339 अंक नीचे था, जबकि BSE सेंसेक्स (Sensex) 1047 अंक गिरा। इसके अलावा सभी 13 प्रमुख क्षेत्रों में गिरावट आई। वहीं व्यापक स्मॉलकैप और मिडकैप में क्रमशः 2.5% और 2% की गिरावट आई।

Zomato, TATA मोटर्स और अपोलो हॉस्पिटल्स सहित कई कंपनियों के गिरे शेयर

सेंसेक्स में सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाले शेयरों में जोमैटो (Zomato), पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और टाटा मोटर्स शामिल हैं। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाले शेयरों में आयशर मोटर, अपोलो हॉस्पिटल्स (Apolo Hospitals) और श्रीराम फाइनेंस शामिल हैं। लगभग 300 निफ्टी स्टॉक अपने 52-सप्ताह के न्यूनतम स्तर पर आगया, जबकि 400 से अधिक सेंसेक्स स्टॉक अपने वार्षिक न्यूनतम स्तर पर आ गया।

स्टील और एल्युमीनियम के आयात पर टैरिफ बढ़ा

डोनाल्ड ट्रंप (Donal Trump) ने सोमवार को स्टील और एल्युमीनियम के आयात पर टैरिफ को बिना किसी छूट के बढ़ाकर 25% कर दिया और कहा कि वह अगले दो दिनों में कई देशों पर पारस्परिक शुल्क लगाने की योजना की घोषणा करेंगे। बता दें कि ट्रंप की ओर से यह घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अमेरिका दौरे से दो दिन पहले की गई।

Trump ने भारत पर साधा निशाना

ट्रम्प ने पहले भारत को बिजनेस के मामले में बहुत बड़ा दुव्यवहार करने वाला देश कहा था। अमेरिका के शीर्ष आर्थिक सलाहकार केविन हैसेट ने CNBC के साथ साक्षात्कार में भारत को बहुत अधिक टैरिफ लगाने वाला देश बताया था। टैरिफ पर ट्रम्प के तीखे प्रहार के बीच, भारत ने इस महीने अमेरिकी उत्पादों, जैसे हाई-एंड मोटरसाइकिल और कार, और स्मार्टफोन घटकों के आयात पर सीमा शुल्क में कटौती की। इस कदम से हार्ले-डेविडसन, टेस्ला और एप्पल जैसी अमेरिकी कॉरपोरेट दिग्गजों को लाभ होने की उम्मीद है।

Hindi News / Business / Trump के US टैरिफ वॉर से शेयर मार्केट धड़ाम, Sensex और Nifty में भारी गिरावट

ट्रेंडिंग वीडियो