scriptGold Price: सोने की कीमत में जबरदस्त उछाल, 3 दिन में 15 हजार महंगा हुआ गोल्ड | Gold Price costlier by Rs 15300 in 3 days, check price of 10 grams | Patrika News
कारोबार

Gold Price: सोने की कीमत में जबरदस्त उछाल, 3 दिन में 15 हजार महंगा हुआ गोल्ड

Gold Price: यदि आप इस समय ज्वैलरी खरीदने का विचार कर रहे हैं तो अपने बजट और निवेश प्लान के अनुसार ही निर्णय लें। बीते 3 दिनों में सोना 15 हजार रुपए महंगा हुआ है।

भारतJul 13, 2025 / 11:57 am

Shaitan Prajapat

महंगा हुआ सोना (Photo-ani)

Gold Price: भारत में सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर जोरदार तेजी देखने को मिली है। पिछले 3 दिनों में सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी आई है, जिससे बाजार में हलचल मच गई है। सोना तीन दिन में 15,300 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो गया है। इस तेजी के चलते जिन लोगों ने कुछ दिन पहले सोना खरीदा था, उन्हें फायदा हो रहा है, लेकिन जो अब खरीदना चाहते हैं, उनके लिए यह चुनौती बन गया है।

संबंधित खबरें

10 ग्राम सोने का रेट?

सोने की कीमतों में जुलाई के शुरुआती दिनों में लगातार तेजी देखी गई है। 10 जुलाई को 24 कैरेट सोने के 100 ग्राम के भाव में 2,200 रुपये और 10 ग्राम में 220 रुपये की बढ़ोतरी हुई। इसके बाद 11 जुलाई को कीमतों में क्रमशः 6,000 रुपये (100 ग्राम) और 600 रुपये (10 ग्राम) का इजाफा हुआ। वहीं, 12 जुलाई को 100 ग्राम सोना 7,100 रुपये और 10 ग्राम सोना 710 रुपये महंगा हुआ। इस तरह 10 जुलाई से 12 जुलाई के बीच तीन दिनों में सोने के दाम में कुल 15,300 रुपये (100 ग्राम) और 1,530 रुपये (10 ग्राम) की तेजी दर्ज की गई।

तेजी की वजह क्या है?

विशेषज्ञों के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में तेजी और डॉलर इंडेक्स में कमजोरी इसके पीछे मुख्य कारण हैं। इसके अलावा अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और चीन की सोने की बढ़ी हुई खरीदारी भी इस तेजी का कारण बन रही है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के रुख में नरमी आने से गोल्ड में तेजी देखी जा रही है।

अब निवेश करना सही रहेगा या नहीं?

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर आप दीर्घकालिक निवेशक हैं तो सोने में निवेश का यह समय भी बेहतर हो सकता है। हालांकि, जो लोग शॉर्ट टर्म के लिए निवेश करना चाहते हैं, उन्हें अभी कुछ दिनों तक कीमतों की स्थिरता का इंतजार करना चाहिए। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि सोने की कीमतें आने वाले दिनों में और ऊपर जा सकती हैं, ऐसे में धीरे-धीरे निवेश करना सही रहेगा।

चांदी में भी तेजी

केवल सोने में ही नहीं, बल्कि चांदी की कीमतों में भी तेजी देखी गई है। MCX पर शुक्रवार को चांदी 91,200 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई। इससे संकेत मिलता है कि कीमती धातुओं में तेजी का रुझान अभी कायम रह सकता है।

Hindi News / Business / Gold Price: सोने की कीमत में जबरदस्त उछाल, 3 दिन में 15 हजार महंगा हुआ गोल्ड

ट्रेंडिंग वीडियो