चीन और अमरीका के बीच ट्रेड वॉर के मोर्चे पर कुछ सहमति बनती दिख रही है, जिससे सेफ हेवन के रूप में सोने की डिमांड में कमी आई है। इससे सोने की चमक फीकी पड़ी है और अंतरराष्ट्रीय व घरेलू दोनों ही बाजारों में सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।
एमसीएक्स पर सोने का जून वायदा भाव 4100 रुपए प्रति 10 ग्राम की भारी गिरावट के साथ 93,000 रुपए के नीचे फिसल गया। इंट्राडे में सोना वायदा 92,389 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर तक फिसल गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोना वायदा 2.6%से ज्यादा टूटा। कॉमेक्स पर सोने का जून वायदा करीब 100 डॉलर प्रति आउंस की कमजोरी के 3,239 डॉलर प्रति औंस पर रहा। गोल्ड अपने ऑल टाइम हाई से करीब 250 डॉलर तक टूट चुका है। वहीं क्रूड ऑयल 3 चढक़र 66 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों से चले आ रहे संघर्ष के बाद युद्ध विराम की घोषणा हुई। दूसरी तरफ ट्रंप की यूक्रेन में शांति स्थापित करने की कोशिश एक निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है, जिसमें जेलेंस्की ने पुतिन को इस हफ्ते बातचीत के लिए कहा है। चीन-अमरीका ट्रेड वॉर रुकने से इक्विटी मार्केट मजबूत हुआ है।
इसका मतलब है कि निवेशक अपना पैसा अभी तक सोने में पार्क करे बैठे थे, वो अब फिर से इक्विटी की ओर मुड़ गए हैं, जिससे सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। चीन और अमरीका के बीच जब डील की डिटेल्स साझा की जाएंगी तब हो सकता है कि सोने की चमक और फीकी पड़े।
Hindi News / Business / Gold Rate Today: सोने की कीमतों में भारी गिरावट, सोना 4,100 रुपये हुआ सस्ता