क्या है टार्गेट प्राइस?
रिसर्च फर्म Emkay Global Financial Services ने एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज पर कवरेज शुरू की है। फर्म ने इस शेयर पर बाय रेटिंग दी है और टार्गेट प्राइस 900 रुपये रखा है। फर्म ने कहा, ‘इस शेयर पर हमारा पॉजिटिव व्यू इसलिए है, क्योंकि यह अत्यधिक डायवर्सिफाइड, काफी विस्तृत और बड़े पैमाने पर लोन देने वाली फ्रैंचाइजी है। इसके 1.9 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं। इसने कई क्रेडिट सायकल और कोविड देखा है। इसे बॉटम अप अप्रोच के साथ बनाया गया है।’
लॉन्ग टर्म तक होल्ड करें
हेनसेक्स सिक्युरिटीज में एवीपी (रिसर्च) महेश ओझा का कहना है कि इन्वेस्टर्स को इस शेयर को लॉन्ग टर्म तक होल्ड करके रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन्हें अलॉटमेंट नहीं मिला है, वे इस शेयर की आईपीओ प्राइस के करीब इसमें एंट्री ले सकते हैं। ओझा ने कहा कि यह एक पोर्टफोलियो स्टॉक है, जिसे लॉन्ग टर्म के लिए रखा जाना चाहिए।
प्राइस स्टेबल होने का करें इंतजार
INVasset PMS के बिजनेस हेड हर्शल दसानी ने कहा कि लिस्टिंग के बाद अब इन्वेस्टर्स को प्राइस स्टेबल होने का इंतजार करना चाहिए और पहले 3 से 6 महीने तक शेयर की परफॉर्मेंस को मॉनिटर करना चाहिए। जब शेयर प्राइस स्टेबल हो जाए या लगातार ग्रोथ के संकेत मिलें, तो रिटेल इन्वेस्टर्स इस शेयर में एंट्री ले सकते हैं। निवेशक अगले 5 साल में भारत के बढ़ते क्रेडिट मार्केट का फायदा उठा सकते हैं। (डिस्क्लेमर: यहां रिसर्च फर्म्स और एक्सपर्ट्स के हवाले से सिर्फ इन्फॉर्मेशन दी गई है। यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमभरा होता है। पैसा लगाने से पहले अपने निवेश सलाहकार से परामर्श लें।)