scriptMultibagger Stock: मर्जर का ऐलान करते ही इस ऑटो कंपनी के शेयर में लगा 20% का अपर सर्किट, दिख रही जबरदस्त खरीदारी | Gabriel India stock hit an upper circuit of 20 percent After restructuring plan announcement | Patrika News
कारोबार

Multibagger Stock: मर्जर का ऐलान करते ही इस ऑटो कंपनी के शेयर में लगा 20% का अपर सर्किट, दिख रही जबरदस्त खरीदारी

Multibagger Stock: ऑटो कंपोनेंट्स बनाने वाली कंपनी गैब्रियल इंडिया ने रिस्ट्रक्चरिंग प्लान की घोषणा की है। इसके बाद से निवेशक इस शेयर पर टूट पड़े हैं। शुरुआती कारोबार में इस शेयर में 20 फीसदी का अपर सर्किट लगा है।

भारतJul 01, 2025 / 11:59 am

Pawan Jayaswal

ग्रैबियल इंडिया के शेयर में भारी खरीदारी देखने को मिल रही है। (PC: Pixabay)

Multibagger Stock Gabriel India: गैब्रियल इंडिया लिमिटेड के शेयर में जबरदस्त खरीदारी दखने को मिल रही है। मंगलवार को शुरुआती सत्र में ही इस ऑटो कंपोनेंट मैन्यूफैक्चरर कंपनी के शेयर में 20 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। इससे शेयर की कीमत 140 रुपये बढ़कर 842.90 पर पहुंच गई है। यह इस शेयर का 52 वीक हाई भी है। शेयर में आई इस तेजी से गैब्रियल इंडिया का मार्केट कैप बढ़कर 12,107.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। यह एक स्मॉलकैप कंपनी है।

संबंधित खबरें

क्या है बंपर तेजी की वजह?

गैब्रियल इंडिया ने एक घोषणा की है, जिसके बाद से निवेशक कंपनी के शेयर पर टूट पड़े हैं। ग्रुप ने एक बड़े रिस्ट्रक्चरिंग प्लान की घोषणा की है। ग्रैबियल ग्रुप, एन्चेमको इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का एशिया इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड में मर्जर करेगा। इसके बाद ग्रुप अपने ऑटोमोटिव बिजनेसेस का डीमर्जर करेगा। इस योजना के तहत गैब्रियल इंडिया, एआईपीएल के प्रमोटर्स को हर 1000 शेयर के लिए 1158 शेयर अलॉट करेगा।

50,000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू टार्गेट

इस प्लान के जरिए कंपनी कर्ज पर निर्भर रहे बिना और नकद खर्च की आवश्यकता के बिना अपना विस्तार कर सकेगी। इस योजना को अभी कंपनी के बोर्ड, क्रेडिटर्स, स्टॉक एक्सचेंजेज, एनसीएलटी और शेयरधारक से मंजूरी मिलना बाकी है। यह प्रोसेस 10 से 12 महीनों में पूरी हो जाएगी। कंपनी का कहना है कि यह फैसला ग्रुप के साल 2030 तक 50,000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल करने के लक्ष्य का हिस्सा है। ग्रुप ने कहा कि उसके प्लान के तहत रेडिएटर कूलेंट, ब्रेक फ्लूइड, डीजल एग्जॉस्ट फ्लूइड जैसे ऑटो प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी एन्चेमको का एशिया इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड में विलय किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Gold Rate Today: सोने ने फिर मारी पलटी, बढ़ गए भाव, चांदी में भी हुआ इजाफा, जानिए क्या है वजह?

शेयर बाजार का हाल

भारतीय शेयर बाजार आज मंगलवार को बढ़त के साथ ट्रेड करता दिख रहा है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स आज 80 अंक की बढ़त लेकर 83,685 पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह अधिकतम 83,874 अंक तक गया। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी शुरुआती कारोबार में 13 अंक की मामूली बढ़त के साथ 25,530 पर ट्रेड करता दिखाई दिया।

Hindi News / Business / Multibagger Stock: मर्जर का ऐलान करते ही इस ऑटो कंपनी के शेयर में लगा 20% का अपर सर्किट, दिख रही जबरदस्त खरीदारी

ट्रेंडिंग वीडियो