scriptMukesh Ambani के भाई Anil Ambani की दिवालिया कंपनी को खरीद सकते हैं ये टाइकून, जानिए कौन होगा नया मालिक | hinduja-group-iihl anil-ambani-reliance-capital-by-26-feb-meeting-scheduled | Patrika News
कारोबार

Mukesh Ambani के भाई Anil Ambani की दिवालिया कंपनी को खरीद सकते हैं ये टाइकून, जानिए कौन होगा नया मालिक

Anil Ambani Reliance Capital Deal: नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (IIHL) को 26 फरवरी तक रिलायंस कैपिटल का अधिग्रहण पूरा करने का आदेश दिया है।

भारतFeb 11, 2025 / 02:58 pm

Devika Chatraj

Anil Ambani: अनिल अंबानी की कर्ज में डूबी कंपनी रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) इस महीने के अंत तक बिकने वाली है। जानकारी के मुताबिक इस महीने के अंत तक इसे नया मालिक मिल जाएगा। आपको बता दें राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) ने सोमवार को कर्ज में डूबी इस कंपनी का अधिग्रहण करने के आईआईएचएल (IIHL) के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है।

26 फरवरी को सुनवाई

एनसीएलटी ने इसके पहले दिन में सुनवाई के दौरान 26 फरवरी, 2025 तक समापन हासिल करने के लिए आईआईएचएल की याचिका को स्वीकार कर लिया था। अब मामले की अगली सुनवाई 26 फरवरी को निर्धारित की गई है। उस दिन अनुमोदित समाधान योजना के अंतिम समापन और रिलायंस कैपिटल एवं इसकी अनुषंगियों का नियंत्रण आईआईएचएल को सौंपने पर चर्चा होगी।

हिंदुजा ग्रुप को मिलेगा नया मालिक

रिपोर्ट के अनुसार, 26 फरवरी तक इंडसइंड इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड (IIHL) द्वारा रिलायंस कैपिटल के अधिग्रहण का रास्ता साफ हो गया है। यह कंपनी अब श्रीचंद हिंदुजा ग्रुप (Hinduja Group) का हिस्सा है। अनिल अंबानी की इस कंपनी की बिक्री को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहे थे, लेकिन अब इस मुद्दे से जुड़े सभी विवाद, विशेष रूप से बार्कलेज (Barclays) और 360 वन (360 One) जैसी उधार देने वाली कंपनियों की चिंताओं का समाधान हो गया है।

IIHL ने जीती बोली

आईआईएचएल ने पहले ही विभिन्न एस्क्रो खातों में समाधान योजना मूल्य की 58 प्रतिशत से अधिक राशि जमा की हुई है। आईआईएचएल अप्रैल, 2023 में संकटग्रस्त वित्तीय सेवा फर्म का अधिग्रहण करने के लिए सफल समाधान आवेदक के रूप में उभरी थी। उसने अप्रैल, 2023 में 9,650 करोड़ रुपये की बोली जीती थी।

Hindi News / Business / Mukesh Ambani के भाई Anil Ambani की दिवालिया कंपनी को खरीद सकते हैं ये टाइकून, जानिए कौन होगा नया मालिक

ट्रेंडिंग वीडियो